नोएडा: 9 मार्च को महिला हुई गायब, 6 दिन बाद ससुराल वालों पर मायके ने दर्ज कराया हत्या का केस, 22 दिन बाद मिला शव
1 min readनोएडा, 31 मार्च।
थाना नॉलेज पार्क के अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 9 मार्च 2023 को एक महिला गायब हुई । 15 मार्च को उसके भाई ने उसके पति और ससुराल वालों पर 7 दहेज उत्पीड़न और मारकर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना मिलने के 22 दिन बाद पुलिस ने परिजनों की शिनाख्त के बाद उक्त महिला का शव सेक्टर 155 में पानी की टंकी के पास से बरामद किया है। अब पुलिस इस घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि 9.03.2023 को सरिता पत्नी जोगिंदर निवासी डेरी कामबख्सपुर थाना नॉलेज पार्क की गुमशुदगी उनके पति जोगिंदर उर्फ लाला के द्वारा लिखाई गई थी । जिसमें बाद में दिनांक 15.03.2023 को महिला के भाई की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न व मारकर शव गायब करने के संबंध में थाना नॉलेज पार्क पर एफआईआर पंजीकृत कराई गई थी। 31.03.2023 को सेक्टर 155 में पानी की टंकी के पास महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को गड्डे से निकलवाया गया व शिनाख्त करायी गयी तो मृतका के परिजनों द्वारा कपड़ों के आधार पर महिला की शिनाख्त सरिता उपरोक्त के रूप में की गई है। पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त अभियोग में आईपीसी की सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की जायेगी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है जल्द ही गिरफ्तारी करते हुये दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
3,037 total views, 2 views today