नोएडा महानगर कांग्रेस का अभियान, केंद्र सरकार से पूछे पांच सवाल
1 min read
नोएडा, 31 मार्च।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय बृजलाल खाबरी जी के निर्देशानुसार शुक्रवार को “डिसक्वालीफाई डेमोक्रेसी” प्रेस वार्ता का आयोजन नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में किया गया।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रामकुमार तंवर ने प्रेस के लोगों के बीच अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। हम सबके नेता राहुल गांधी जी को संसद से उनकी सदस्यता खत्म करवा कर उनके आवास से निकलने के नोटिस थमा कर डराना चाह रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता अपने घर को राहुल गांधी को देने के लिए तैयार हैं और हम सब श्री राहुल गांधी के संघर्षों के साथ खड़े हैं तत्पश्चात उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री मुकेश यादव जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वायनाड से सांसद श्री राहुल गांधी जी को देश के गंभीर मुद्दों पर संसद में सवाल पूछने का खामियाजा सदस्यता गंवाकर करना पड़ रहा है जो डिसक्वालीफाई डेमोक्रेसी को दर्शाता है संसद में श्री राहुल गांधी जी सरकार से सवाल पूछने पर यह कृत्य किया जा रहा है। हम अपने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार शहर शहर गांव गांव सरकार से 5 सवाल पूछते हैं।
पहला सवाल – देश के उद्योगपति गौतम अडानी जी के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का क्या रिश्ता है और यह क्या कहलाता है दूसरा सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि मारीशस से गौतम अडानी के कंपनी में 20000 करोड रुपए किसके हैं तीसरा सवाल पूछते हुए कहा कि भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री जी कितनी बार विदेश यात्रा में गौतम अडानी को साथ लेकर गए चौथा सवाल पूछते हुए कहा की विदेशों में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी कितने ठेके के गौतम अडानी को दिलवाए ,पाँचवा सवाल ईपीएफडी से अदानी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में डालने के क्या कारण है।
यूपी पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष श्री फिरे सिंह नागर ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के पूछे गए सवालों से बच रही है और मुद्दों को भटकाने के लिए डिसक्वालीफाई डेमोक्रेसी का इस्तेमाल कर रही है सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के साथ खड़े हैं और सरकार से प्रश्न पूछते रहेंगे।रामकुमार तंवर ने कहा कि अगले कार्यक्रम में हम सब नोएडा के कांग्रेश जन शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा जिसका मुख्य विषय होगा कि जो सरकार नहीं बता रही है उसे महामहिम द्वारा हमें जानकारी दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाए प्रेस वार्ता के दौरान नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर प्रदेश सचिव मुकेश यादव,यूपी पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष फिरे सिंह नागर,पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री जितेंद्र चौधरी,कोष अध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव राजकुमार प्रथम,अरुण गुर्जर,हरेन्द्र शर्मा,विकास तंवर दल,सचिन तंवर,अवनिश तंवर,नीतेश चौधरी,शिवम,अभिषेक तंवर आदि लोग उपस्थित रहे।
169,220 total views, 6 views today