गौतमबुद्ध नगर : सहकारिता चुनाव में लहराया भाजपा का परचम
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 31 मार्च।
जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज संपन हुए सहकारी संघ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकबार फिर एकतरफा जीत दर्ज की , गौतमबुद्ध नगर जनपद में कुल 6 सहकारी संघ में से सभी 6 सहकारी संघ पर आज चुनाव सम्पन्न हुआ | भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में पार्टी ने सभी 6 सहकारी संघ पर विजय प्राप्त की | इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने सभी विजयी प्रतियाशियो को बधाई देते हुए कहा की यह जीत मोदी व योगी जी की डबल इंजन सरकार की किसान हितेषी नीतियों एवं कार्यकर्ताओ के कठिन परिश्रम की जीत है | सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक मुनेन्द्र नागर ने इस अवसर पर एक बार फिर से सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओ का धन्यवाद करते हुए इस जीत का श्रेह भी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओ को दिया | इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व चुनाव समन्वयक सत्येन्द्र नागर, जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ वीरे कसाना ,जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज कसाना , शिवा कनारसी एवं दनकौर से विजयी प्रत्याशी मुन्नी सिंह ने जिला कार्यालय भाजपा पर अपनी जीत का श्रेह पार्टी एवं जिलाध्यक्ष विजय भाटी को देते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
सभी विजयी प्रत्याशी दादरी से संजय भाटी, छ्परोला से संजय शर्मा , जहांगीरपुर से अनिल कुमार , रबुपुरा से दीपेन्द्र सिंह , थोरा से जतिन चौधरी आदि ने भी जीत के लिए पार्टी और जिलाध्यक्ष विजय भाटी को धन्यवाद ज्ञापित किया |इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बलराज प्रधान , प्रेमराज पहलवान ,बालकिशन प्रधान ,जयकिशन ,योगेश कुमार ,गुल्ल्ड पहलवान ,जनित कनारसी एवं सपा के सेकड़ो कार्यकर्ताओ को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
5,054 total views, 2 views today