नोएडा: ओयो होटल में आए एक फोन से शुरू हुआ विवाद, शादीशुदा महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 1 अप्रैल।
थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस क्षेत्र में स्थित OYO होटल में एक महिला की हत्या कर दी गई। इस घटना में पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी सेंट्रल राजीव दीक्षित ने बताया कि 1 अप्रैल 23 को थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 0145/23 धारा 302 भादवि के अंतर्गत हत्या करने वाले आरोपी अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम काठमऊ थाना भरथना जिला इटावा वर्तमान पता बिट्टू यादव का मकान बहलोलपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर को हनुमान मंदिर बहलोल पुर से गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे हुई घटना
वादी द्वारा दिनांक 01.04.2023 को थाना सेक्टर 63 पर तहरीर दी की वादी की पत्नी की अभियुक्त सोनू द्वारा (उसकी रिश्तेदारी में रहने वाला) ओयो होटल ले जाकर हत्या कर दी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर मु0अ0स0 145/2023 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतका मेरी दूर की रिश्तेदार थी व मृतका से मेरे काफी समय से सम्बन्ध थे तथा में मृतका को अपने साथ लेकर ओयो होटल में गया था। मेरी शादी एक लड़की से तय हो गयी थी। होटल में उसी लड़की का मेरे फोन पर कॉल आ गया था तो मृतका व मेरे बीच वाद विवाद हो गया, जिसको लेकर मैने महिला की हत्या कर दी और हत्या करके होटल से फरार हो गया।
4,758 total views, 2 views today