एमिटी यूथ फेस्ट के समापन में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी
1 min readनोएडा, 2 अप्रैल।
एमिटी विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद श्री मनोज तिवारी, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात राष्ट्रीय क्रिकेट कोच श्री मदन लाल, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, राष्ट्रीय अवार्ड विजेता अंर्तराष्ट्रीय पैराएथलीट श्रीमती सुर्वणा राज, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, राष्ट्रीय अवार्ड विजेता पैराएथलीट श्री प्रदीप राज, महिला क्रिकेट कोच सुश्री ख्याती गुलानी और गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।
एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद श्री मनोज तिवारी ने अपने गाने ‘‘जिय हो भारत के लाला, एमिटी के नौनिहाला’’ के माध्यम से छात्रों को अपने कार्यो से विश्व में अपने देश, संस्थान और अभिभावकों का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्होने लालबत्ती की धमक, भ्रूण हत्या, भष्ट्राचार के खिलाफ और गंगा स्वच्छता अभियान के समर्थन में गीत गाये है जिसपर आज कानून बन गये है। श्री तिवारी ने कहा कि युवा उड़ान के इस तरह के प्रतिस्पर्धा के कार्यक्रम युवाओं में एक नई उर्जा का संचार करते है। आज युवाओं की प्रतिभा को मंच और सहयोग मिल रहा है जिससे वे विकास की नई इबारत लिख रहे है। उन्होने कहा कि खेल शिक्षक और संसद सदस्य होने के उपरांत भी उन्हे लोग गायक कलाकार के रूप में अधिक पसंद करते है। छात्रों से कहा कि आप राजनितिज्ञों से नफरत बेशक करें किंतु राजनीति से नही क्योकी राजनीति ही देश में कानून बनाने से लेकर विकास के अन्य क्षेत्रों की योजना बनाने में सहायक होती है इसलिए हम राजनीति के खिलाफ है जैसी लाइनों का उपयोग ना करें। अच्छे युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और देश के विकास में सहायक बनाना चाहिए। उन्होनें अंत में ‘‘ रिंकिया के पापा’’ गाना गाकर लोगों को प्रसन्न रहने और हंसी मजाक के साथ जीवन गुजारने का संदेश दिया।
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात राष्ट्रीय क्रिकेट कोच श्री मदन लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे ंयात्रा अनुभव के दौरान मैने कई व्यक्तियो ंसे मुलाकात की और विभिन्न मानसिकता वाले व्यक्तियों से काफी कुछ अच्छा सीखने के लिए मिला। विजेता अपने जीवन के निर्णय स्वंय लेते है क्योकी आपको तय करना है कि जीवन में आप क्या करना चाहते है। उन्होनें छात्रो से कहा कि जीवन में सदैव अनुशासन और समय प्रबंधन को लागू करे, खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाये। हर स्तर में हर क्षेत्र में आपको प्रतिस्पर्धा मिलेगी, विकास के लिए प्रतिस्पर्धा आवश्यक है। सारी मुश्किलों के वाबजूद हमने 1983 में विश्व कप जीता और जिसका मुख्य कारण समूह कार्य और बेहतरीन नेतृत्व था। उन्होनें संदेश देते हुए कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति बने और जीवन में विजयी बनने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने अतिथियों और छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी विश्वविद्यालय केवल संरचनाओं और सुविधाओं से नही होता छात्रो ंसे होता है। इस प्रकार के बृहद स्तर पर कार्यक्रम में छात्रों द्वारा की गई मेहनत से उनके अदंर प्रबंधन, समूह कार्य आदि गुण विकसित होते है जो जीवन में उनके विकास में सहायक होते है। एमिटी का उददेश्य छात्रों के संपूर्ण विकास का है जिसमें उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। अतिथियों द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन से आप जीवन मे बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते है।
राष्ट्रीय अवार्ड विजेता अंर्तराष्ट्रीय पैराएथलीट श्रीमती सुर्वणा राज ने अपने अनुभवों को साझा करते बताया कैसे मात्र दो वर्ष की उम्र में पोलियो होने के उपरांत भी उन्होनें अंर्तराष्ट्रीय पैराएथलीट बनकर राष्ट्रपति द्वारा सम्मान प्राप्त किया। उन्होनें कहा कि आज ओलंपिक से अधिक पदक देश में पैराओलंपिक खिलाड़ी ला रहे है। जीवन में मै नही कर सकता से मै कर सकता हूँ।तक का सफर आत्मविश्वास और मेहनत के साथ तय करें। हर मुश्किल केवल मानसिकता बदलने तक सीमीत है इसलिए अपनी सोच को स्मार्ट बनाये।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय उत्सव में छात्रो के अदंर बेहतरीन उर्जा का संचार दिखा जिसने प्रतिभा बन कर मंच पर प्रदर्शन किया। उन्होनें कहा कि अगर आप जीवन में सही तरीके से आगे बढ़ते है तो कोई भी बाधा आपको नही रोक सकती। आपकी शक्ति नये भारत का निर्माण कर रही है।
राष्ट्रीय अवार्ड विजेता पैराएथलीट श्री प्रदीप राज ने कहा कि स्न 2010 तक पैरा एथलीट के लिए स्टेडियम नही मिलते थे अगर मिलते थे भी तो हमारे लिए सुलभ नही होते है। कॉमनवेल्थ गेम के दौरान स्टेडियम का निर्माण हुआ। आज पैरा एथलीट के खिलाडियों के लिए स्टेडियम और अन्य सुविधाये उपलब्ध है। श्री राज ने कहा कि आज वे पैराएथलीटों के लिए कार्य कर रहे है और जिससे बड़ी संख्या में खिलाड़ी लाभांवित हो रहे है। उन्होनें एमिटी के छात्रो को उनके साथ मिलकर कार्य करने का निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर महिला क्रिकेट कोच सुश्री ख्याती गुलानी और गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह, एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के चेयरपरसन डा मार्शल साहनी और को चेयरपरसन डा आदित्य तोमर ने अपने विचार रखे।
एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के अंर्तगत एमिटी स्कूल ऑफ हॉस्पीटैलिटी द्वारा एग नोवेशन नामक शेफ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों को स्नैक्स, मेन कोर्स और डेर्जट का निर्माण करना था और अपनी कला को प्रदर्शित करना था। इस प्रतियोगिता में बनारसी दास चांदीवाला इंस्टीटयूट, एसआरएम इंस्टीटयूट ऑफ कैटरिंग एंड टेक्नोलॉजी, द ललित सूरी हॉस्पीटैलिटी स्कूल, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी आदि लगभग 20 टीमो नें हिस्सा लिया। जिसमें जयपुर नेशनल विश्वविद्यालय के गगनप्रीत सिंह और अंकित कुमार को प्रथम विजेता, आरआईजी इंस्टीटयूट ऑफ हॉस्पीटैलिटी के आदित्य और हर्षित को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में सीसीआई लर्निंग के आपरेशन हेड शेफ सुनिल कुमार अरोरा, रैडिसन होटल के एक्जीक्यूटिव शेफ अनुज कपूर और क्राउन प्लाजा के एक्जीक्यूटिव शेफ श्री रौशजन कुमार निर्णायक मंडल में शामिल थे।
इसके अतरिक्त बैंड प्रदर्शन प्रतियोगिता ‘‘बैटल ऑफ बैंड’’, मूवमेंट बेस्ड एक्प्रेसिव आर्ट थिरेपी पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। एमिटी यूथ फेस्ट 2023 के अंर्तगत एमिटी स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस सांइसेस द्वारा आयोजित स्पर्धा प्रतियोगिता में बास्केटबाल महिलाओं की प्रतियोगिता में दिल्ली के रामजस कॉलेज को प्रथम, और श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स को द्वितीय पुरस्कार, बास्केबाल पुरूषों की प्रतियोगिताओ में एमिटी विश्वविद्यालय की टीम को प्रथम और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदु कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कबड्डी के पुरूषों की प्रतियोगिता में श्यामलाल कॉलेज को प्रथम और एमिटी विश्वविद्यालय को द्वितीय, वॉलीबाल महिलाओं की प्रतियोगिता में गार्गी कॉलेज को प्रथम और माता सुंदरी कॉलेज का द्वितीय पुरस्कार, वॉलीबाल पुरूषों की प्रतियोगिता में एसआरएस मेरठ को प्रथम, एमिटी विश्वविद्यालय को द्वितीय, फुटबाल महिलाओ की प्रतियोगिता में कमला नेहरू कॉलेज को प्रथम और एमिटी विश्वविद्यालय को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
7,514 total views, 2 views today