नोएडा : भारतीय किसान यूनियन की 5 अप्रैल को आरटीओ आफिस पर महापंचायत, प्रशासन ने लगा रखी है धारा 144
1 min readनोएडा, 3 अप्रैल।
भारतीय किसान यूनियन की 5 अप्रैल को आरटीओ कार्यालय सेक्टर 33 मे होने वाली महापंचायत की तैयारी मे समीक्षा बैठक एवं रणनीति आज गांव याकूतपुर युवा महानगर अध्यक्ष संदीप चपराना जी के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता राम सरण सिंह एवं संचालन ललित चौहान ने किया।
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि 5 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे सभी ट्रैक्टर ट्रॉली और गाड़ियों से आरटीओ ऑफिस में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर पवन खटाना राजीव मलिक परविंदर अवाना राजे प्रधान मटरू नागर बेली भाटी जगत प्रधान बेगराज प्रधान मनोज शर्मा ललित मोईयापुर अमित डेढा सोनू चौहान संदीप अवाना सत्ते भाटी भूषण चौहान योगी नंबरदार सोनू मामूरा महेश खटाना योगेश भाटी राकेश बढ़ाना सचिन चपराना जयचंद चपराना महेंद्र चपराना पीतम रोहतास पहलवान सचिन कसाना इंद्रजीत कसाना संदीप चपराना आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। खास बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अप्रैल तक धारा 144 लगी हुई है। रविवार को भी हरौला में भारतीय किसान परिषद ने धरना दिया था।
3,644 total views, 2 views today