नोएडा : सेक्टर 15 की सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर पुलिस-पब्लिक साथ बैठे
1 min read
नोएडा, 4 अप्रैल।
सैक्टर 15 सामुदायिक भवन में एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी,थाना प्रभारी धुव्र दुबे और फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एवं महासचिव के के जैन ने सैक्टर 15 की आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर चर्चा की। सम्मानित निवासियों ने सैक्टर में पेट्रोलिंग बढ़ाने से संबंधित समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया
एडिशनल डीसीपी ने उसके लिए एक दरोगा और एक सिपाही की परमानेंट डूयूटी सैक्टर 15 के लिए लगा दी है,और दुकानों के बंद होने का समय 11.00 रात्रि निर्धारित कर दिया गया है। तथा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सेक्टर 15 एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज कुमार ,महासचिव ऋषि शर्मा ,सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष वीरेन्द्र मलिक , एस ,एन,मिश्रा ,गिरजा सिंह ,सुबोध जैन आदि काफी संख्या में सेक्टर वासी उपस्थित थे।
4,228 total views, 2 views today