गौतमबुद्ध नगर : सड़क पर सुरक्षित चलाएं गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस की रहेगी नजर, अतिक्रमण पर शिकंजा
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 4 अप्रैल।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के निर्देशन में एवं अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 के ऑडिटोरियम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों/वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में 4 अप्रैल 2023 को पुलिस आयुक्त, कार्यालय सैक्टर-108, नोएडा के ऑडीटॉरियम में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम/द्वितीय, समस्त यातायात निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकगण गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रतिभाग किया गया।कमिश्नरेट में यातायात के सुचारू संचालन हेतु अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध पार्किंग एवं अन्य परिवहन गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रत्येक दिन टीम बनाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कमिश्नरेट में बढते यातायात दबाव के दृष्टिगत आम-जन को सुचारू यातायात व्यवस्था प्रदान किये जाने के उद्देश्य से भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों के आवागमन हेतु उपयुक्त नो-एन्ट्री प्लान बनाये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान यातायात कर्मी आम-जन से मृदु भाषा का प्रयोग करने, डयूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा प्रवर्तन कार्यवाही के समय बॉडीवार्न कैमरे का प्रयोग करना सुनिश्चित करेगें।
ट्रिपल राइडिंग एवं स्टंट/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 5 अप्रैल 2023 व 6 अप्रैल 2023 को चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट धारण नहीं करने एवं दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाकर चलने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
5,957 total views, 2 views today