नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण ने आयोजित किया स्वच्छता नायकों का सम्मान समारोह, देश मे नम्बर एक पर लाने का संकल्प

1 min read

नोएडा, 5 अप्रैल।

नौएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में हिस्सा ले रहा है। नौएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नौएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे है ।

नौएडा प्राधिकरण ने मंगलवार 4 अप्रैल 2023 को सेक्टर 6 स्थित इन्दिरा गांधी कला केन्द्र परिसर में स्वच्छता सहयोग एवं स्वच्छता नायक सम्मान समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम के आरम्भ में श्रीमति रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया गया ।

इसके उपरान्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा स्वच्छता Quick Response Team के 20 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, नौएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु स्वच्छता Quick Response Team का गठन किया गया है। साथ ही डोर टू डोर कचरे के संग्रहण के लिए 20 नये वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रचार प्रसार हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के स्काई बैलून को उड़ाया गया।

उसके उपरान्त स्वच्छता के लिए लगातार कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरान्त नौएडा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति सहयोग कर रहे विभिन्न नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया मैसर्स गाईडेड फार्च्यून समिति (एन0जी0ओ0) के सदस्यों को स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने नौएडा शहर को साफ रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में नौएडा को प्रथम स्थान पर लाने हेतु सभी को प्रेरित एवं जागरूक किया एवं सफाई कर्मियों के द्वारा नौएडा शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सराहना भी की।

ओएसडी इन्दु प्रकाश सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन करते हुए स्वच्छता सहयोग एवं स्वच्छता नायक सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं जनमानस का कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं नौएडा को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए विशेष कार्याधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं जनमानस को स्वच्छता की शपथ ग्रहण करवायी गयी।

कार्यक्रम में प्राधिकरण से श्री प्रभास कुमार अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री इन्दु प्रकाश विशेष कार्याधिकारी, डा० अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी, श्री एस०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य), श्री विजय रावल परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-प्रथम) श्री आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-द्वितीय), श्री गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक हिल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में श्री योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष FONRWA, श्री राजीवा सिंह, अध्यक्ष NOFAA श्री एन०पी० सिंह, अध्यक्ष DDRWA, श्री रंजन तोमर, अध्यक्ष NOVRA एवं श्री विपिन मल्हन, अध्यक्ष Noida Entrepreneur Association शामिल रहे।

 5,226 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.