नोएडा समेत एनसीआर में शुरू हुआ फ़िल्म शूटिंग का दौर, कई बड़े सितारे पहुंचे
1 min read
नोएडा , 12 अगस्त।
वैसे तो नोएडा में फिल्म सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग चलती रहती हैं मगर बड़े फिल्म स्टारों की शूटिंग है बीच-बीच में ही होती है और नोएडा की और आसपास की लोकेशन को कैमरे में कैद करती है मगर जब से नोएडा मैं फिल्म सिटी के बाद एक और फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेस वे पर बनाने की घोषणा हुई है सबसे बड़े फिल्म स्टार और बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर नोएडा की तरफ रुख करने लगे हैं अभी नोएडा में दो से तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग चल रही है एक फिल्म जिसमें बोनी कपूर खुद पहली बार एक्टिंग करते नजर आएंगे उन्हीं के साथ डिंपल कपाड़िया और रणवीर कपूर साथ में श्रद्धा कपूर इन दिनों नोएडा में शूटिंग कर रहे हैं और दूसरी शूटिंग अभय देओल और करण देओल अभिनेता सनी देओल का बेटा और अजय देवगन अभी नोएडा में शूटिंग कर रहे हैं साथी कुछ फिल्म और वेब की शूटिंग भी अलग-अलग चलती रहती है आज सुबह ही एक शूटिंग नोएडा स्टेडियम में चल रही है इससे पहले भी नोएडा सेक्टर 22 रघुनाथपुर गांव में फिल्म सिर्फ तुम की आशिक आवारा फिल्म की अट्टा गांव विवाह फिल्म की रायपुर गांव बैंडिट क्वीन रन फिल्म इस शूटिंग सेक्टर 27 सब मॉल और थ्री इडियट्स की शूटिंग फॉर्टिस हॉस्पिटल मैं हुई है।
(नोएडा खबर डॉट कॉम के लिए गुलशन शर्मा की रिपोर्ट)
2,816 total views, 2 views today