किसानों के मुद्दे: 12 अप्रैल को आरटीओ और डीसीपी ट्रैफिक के साथ और 17 अप्रैल को बिजली विभाग में होगी मीटिंग
1 min readनोएडा, 5 अप्रैल।
आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत परिवहन कार्यालय नोऐडा सेक्टर 33 मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना एव महानगर अध्यक्ष परमिंदर अवाना के नेतृत्व मे पुलिस प्रशासन एवं किसानों के साथ नोकझोंक हुई और रोड पर ही धरना प्रदर्शन किया गया फिर प्रशासन ने अपनी गलती मानी और किसानों को टैक्टर सहित धरना स्थल पर चलने को कहा सभी किसान भाई सहमत हुए और धरना स्थल पर जाकर पंचायत शुरू की जिसमे एआटीओ व डीसीपी ट्रेफिक अमित कुमार यादव व डीसीपी हरीश चन्दर एसीपी रजनीश एव बिजली विभाग के चीफ व एक्सन मौजूद रहे सभी अधिकारियो ने किसानो की मांगे मान ली गई और तीनों विभाग डीसीपी ट्रैफिक एवं ऐआरटीओ व बिजली विभाग के चीफ कहा की किसानों अब आगे से कभी परेशानी नहीं होगी और ना ही इन्हें बेवजह परेशान किया जाएगा किसानो के जो भी ट्रैक्टरों व चालान की समस्या है उनकी समस्याओ का समाधान कर दिया जायेगा ओर आगे से सभी अधिकरारियो के साथ मीटिंग कर किसानो साथियो का सहयोग करेगे मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया आने वाली 12 अप्रैल को डीसीपी ट्रैफिक एवं आरटीओ ऑफिस में मीटिंग रखी गई और 17 अप्रैल तारीख को बिजली विभाग के सेक्टर 16 ऑफिस पर मीटिंग रखी गई जिसमें सभी मुद्दों पर सहमत होकर किसानों के कार्य कराए जाएंगे इस मौके पर राजे प्रधान मटरू नागर बेली भाटी शाकिर सैफी जित्ते बैसला नवनीत खटाना सुनील प्रधान राजीव मलिक रामनिवास योगेश शर्मा सुरेश मलिक धीरज सोनू कसाना संदीप अवाना हरेंद्र नागर अरविंद लोहिया सचिन कसाना ताराचंद नागेश सुरेंद्र नागर योगेश भाटी सोनू भाटी सुन्दर खटाना नरेश पंडित संदीप खटाना महेश खटाना प्रमोद सफीपुर सुबे राम मास्टर बिनोद अधाना धर्मपाल स्वामी देवी राम प्रधान अशोक कुमार डॉक्टर जगदीश विनोद शर्मा इंद्रेश अजीत पाल रविंदर भाटी कृपाल विष्णु भाटी बिन्नू भाटी अजब प्रधान विपिन तंवर जगदीश सिंह रमेश रिंकू नागर संदीप अवाना फिरे राम तौगर गजेंद्र चौधरी योगी नंबरदार इंद्रजीत कसाना नरेंद्र अट्टा सत्ते अमित डेढ़ा ललित चौहान मटरू नागर बिरजू पीतम अनित कसाना परविंदर अवाना मास्टर चाहत राम नागर हरलाल नागर सुन्दर भूडा संजू संजीव राजू चौहान अरविंद खटाना मनोज खटाना बेगराज प्रधान जगत प्रधान सुमित तंवर शक्ति नागर प्रीतम नागर सिहराज गजेंद्र ललित सोनू मोरना आदि लोग उपस्थित रहे।
199,639 total views, 2 views today