नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में शांतिपूर्वक निकली महावीर हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा, पुलिस ने भी ली राहत की सांस

1 min read

नोएडा, 9 अप्रैल।

भगवान शिव के रूद्र अवतार श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार यानी 9 अप्रैल को शहर  के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा आयोजित की गई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल के आह्वान पर समस्त हिंदू समाज बड़ी संख्या में सम्मिलित हुआ और राम दरबार, हनुमान जी और कलश की झांकियों के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली औऱ अपनी शक्ति और एकता का प्रदर्शन किया। हिंदू धर्म रक्षकों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए जो जोश दिखाया, इस दृश्य को देखने के लिए नोएडा की जनता ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया, ये दृश्य देखने के लायक था.

इस यात्रा के दौरान मंच से मुख्य वक्ता श्री अरुण रामकृष्ण नेतके जी (केंद्रीय सह मंत्री- विश्व हिन्दू परिषद) का उद्बोधन हुआ और फिर यात्रा आरंभ हुए. शोभा यात्रा में प्रांत मंत्री डाक्टर श्री राज कमल गुप्ता जी, प्रांत सह सेवा प्रमुख उमा नंदन कौशिक जी, विभाग मंत्री श्री विकास पंवार जी,
विभाग संयोजक ललित शर्मा जी महानगर अध्यक्ष लाल मणि पांडे जी, कार्याध्यक्ष बहन छाया जी, मंत्री विवेक मिश्रा,सह मंत्री प्रवेश जी,धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा जी, सह प्रमुख दिनेश सिंह जी,परियोजना प्रमुख ज्ञान प्रकाश शर्मा जी,
सुमित, चंदन, आकाश, प्रेम, अजीत, अतुल, नितिन, सर्वेश इत्यादि के साथ हजारों हजारों की संख्या में राम भक्त , सनातन धर्म रक्षक शोभा यात्रा में शामिल हुए.

यह लगभग 10 किलो मीटर की यात्रा श्रीरामदरबार और हनुमानजी की झांकियों के साथ कांशीराम आवास परिसर पार्क , सेक्टर 45, निकट बजरंग चौक, नोएडा से गौ पूजन के बाद प्रारम्भ होकर सेक्टर 37, अटा गांव, डीपो चौराहा, नया बांस गांव, हरोला गांव, बांस बल्ली, शिवानी फर्नीचर चौराहा, मेट्रो हॉस्पिटल चौराहा, नेहरू युवा केंद्र, 56 टी प्वाइंट, 12-22 टी पॉइंट से नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21A में सफल और शांति पूर्ण समापन हुआ।

साथ ही इस शोभा यात्रा का शांतिपूर्ण आयोजन करके सनातनी हिन्दू ने एक बार फिर बता दिया कि हिन्दू हमेशा से शान्तिप्रिय और तरक्की पसंद रहा है.

आज नोएडा शहर में विशाल जन समूह ने जगह जगह इस शोभा यात्रा का फूलों से स्वागत किया और राम भक्तों को फलों, जूस, पानी इत्यादि वितरित करके स्वागत किया. शहर में कुछ ऐसा सुन्दर दृश्य था कि पूरा नोएडा शहर हिन्दूमय, भगवामय हो गया, आज हजारों की संख्या में हिन्दू सनातनियों ने इस यात्रा में शामिल होकर, स्वागत करके अद्भुत एकता का प्रदर्शन किया और आज इस हिन्दू एकता ने देश को साफ़ संदेश दिया कि अब ये भारत माता का देश सही मायनों में हिन्दुस्तान बन रहा है।

नोएडा पुलिस प्रशासन का सहयोग और प्रबंधन अति प्रशंसनीय है. नोएडा प्रशासन के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने के लिए विश्व हिन्दू परिषद सराहना करते हैं।

उधर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्राओं को पुलिस बल द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए शान्तिपूर्ण रूप से समापन कराया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार रविवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्राओं को पुलिस बल द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर एवं सतर्क दृष्टि रखते हुए शान्ति पूर्वक संपन्न कराया गया। हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा सुबह 10 से 12 बजे के बीच में काशीराम पार्क कालौनी सेक्टर-45 थाना सेक्टर-39 नोएडा पर एकत्र होते हुये, 12 बजे यात्रा शुरू होकर गॉव छलैरा बोटनिकल गार्डन मैट्रो स्टेशन से होते हुए थाना सेक्टर-20 क्षेत्र अन्तर्गत सेक्टर-18 मैट्रो स्टेशन अट्टा पीर चौराहा , सैक्टर-19 रंजनीगंधा चौराहा होते हुए थाना फेस-1 अन्तर्गत सेक्टर-16 मैट्रो स्टेशन, नया बॉस गॉव सेक्टर-15 व हरौला सेक्टर-05 बॉस बल्ली मार्किट, सेक्टर-08 नोएडा, शिवानी फर्नीचर सेक्टर-10 होते हुए, थाना सेक्टर-24 अंतर्गत सेक्टर-11-12 मैट्रो अस्पताल चौराहा, नेहरू युवा केन्द्र सेक्टर-12, 12-22 चोराहा, चौडा मौड सेक्टर-12-22 होकर नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए रामलीला प्रांगण पहुॅची। शोभायात्रा के दौरान भारी संख्या में भक्तों द्वारा उत्साह से हिस्सा लिया गया।
लगभग 1000 पुलिसकर्मियों, कमांडो बल और ड्रोन कैमरा द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुये हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्राओं को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।

 18,770 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.