नोएडा खबर

खबर सच के साथ

योगी सरकार के कार्यकाल में नोएडा प्राधिकरण ने कराए 10,757 करोड़ के विकास कार्य, जारी किया रिपोर्ट कार्ड

1 min read

नोएडा, 12 अगस्त।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से यूपी की बागडोर संभाली है। उसके बाद यानी अप्रैल 2017 से लेकर जुलाई 2021 तक नोएडा शहर में कौन-कौन से विकास कार्य चल रहे हैं और कितने के विकास कार्य कराए हैं। इन सभी का हिसाब-किताब नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक किया है। नोएडा प्राधिकरण ने दावा  किया है कि इस अवधि में 10 हजार 757 करोड़ के विकास कार्य कराए गए हैं। यह सब इसी माह के अंत या अगले महीने जेवर में होने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले जारी किया जा रहा है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।  हो सकता है शिलान्यास से पहले इसी महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर जिले का दौरा करें।
गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि 5503 करोड़ की लागत की एक्वा मेट्रो लाइन नोए़डा-ग्रेटर नोएडा के बीच शुरू कराया गया। अप्रैल 2017 से लेकर अब तक नोएडा प्राधिकरण की 3062 करोड़ की 28 योजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इनमें सबसे अहम नोएडा में 4.80 किलोमीटर लंबे पहले एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया गया। इसकी लागत 480 करोड के करीब आई थी। इसके बाद 1074 करोड़ की लागत से छह कार पार्किंग का निर्माण सेक्टर 38ए, सेक्टर 18, सेक्टर 5, सेक्टर 1, सेक्टर 3 और सेक्टर 16 ए में किया गया।
प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि सेक्टर 39 में 240 बेड का कोविड हॉस्पिटल 8 अगस्त 2020 में शुरू हुआ था। इनके अलावा शिल्प हाट, सेक्टर 21 ए में इंडोर स्टेडियम, शूटिंग रेंज का निर्माण, तीन स्थानों सेक्टर 60, एमपी थ्री मार्ग पर सेक्टर 94-95 मार्ग के पास और सेक्टर 33 में एनटीपीसी के पास अंडरपासों का लोकार्पण किया गया। यमुना नदी पर कालिंदी कुंज के निकट नया पुल, शाहदरा ड्रेन पर एमपी थ्री मार्ग पर सड़क का चौडीकरण सेक्टर 148 में 366 करोड की लागत से सबस्टेशन, सेक्टर 38 ए और नोएडा-गाजीपुर लाइन में ली-लो लाइन शुरू करना, सेक्टर 91 और यमुना रिवर फ्रंट पर साउंड एंड लाइट शो की स्थापना की गई है।
नोएडा प्राधिकरण ने तीन बड़े पार्क शहर को दिए हैं। इनमें सेक्टर 91 में 24 करोड़ की लागत से औषधि पार्क, सेक्टर 150 में 23 करोड़ की लागत से शहीद भगत सिंह पार्क और सेक्टर 91 में ही 35 करोड़ की लागत से बायोडायवर्सिटी पार्क की स्थापना शामिल है।
सेक्टर 94 में 22 करोड़ की लागत से कमांड कंट्रोल सेंटर का निर्माण किया गया। सेक्टर 108 में 34 करोड़ की लागत से ट्रैफिक पार्क बनाया गया। यहां इस समय पुलिस कमिश्नर का कार्यालय बनाया गया है। पूरे शहर में 2192 करोड़ से नाली, सड़क, सीवर,पेयजल, ट्रैफिक सुधार पर खर्च किए गए। पूरे शहर में एक लाख  2 हजार 519 एलईडी लाइटें लगाई गई। इनमें शहरी क्षेत्र में 83 हजार 554, ग्रामीण क्षेत्र में 18 हजार 965 लाइटें लगी हैं। औद्योगिक एरिया में 12  हजार 953 लाइटें लगी हैं।
(नोएडा खबर डॉट कॉम से विनोद शर्मा की रिपोर्ट )

 3,348 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.