नोएडा: मानस अस्पताल के पास स्विफ्ट डिजायर चालक ने 4 को टक्कर मारी, कार चालक गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 12 अप्रैल।
थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत मानस हॉस्पिटल के पास सडक पर एक स्विफ्ट डिज़ायर डीएल 12 सीएच 6336 के चालक अक्षय पुत्र अरुण नि0 17 सेक्टर 43 नॉएडा द्वारा तेजी व लापरवाही से बाइक सवार अजय व रोहित नि0 दादूपुर दनकोर ग्रेटर नॉएडा को टक्कर मारते हुए एक अन्य मोटर साइकिल सवार व्यक्ति अजय नि0 भंगेल नोएडा को तथा साइकिल सवार रवि नि0 जे जे कॉलोनी सेक्टर 17 नोएडा को टक्कर मार दी। जिसमे अजय व रोहित को ज्यादा चोट लगी हैं। सभी घायलों को ईलाज हेतु मानस हॉस्पिटल भर्ती करा दिया गया हैं।
एक्सीडेंट करने वाले को थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा मौके से हिरासत में ले लिया गया हैं, जिसकों भी काफी गम्भीर चोटे आई हैं, उसको सुमित्रा हॉस्पिटल में पुलिस निगरानी में एडमिट कराया गया हैं। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
8,988 total views, 2 views today