पत्रकार तृप्ति श्रीवास्तव ने नोएडा में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर भी लगेगा
1 min readनोएडा, 12 अगस्त।
महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा की एक आवश्यक बैठक महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में सैक्टर 10 पर पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। शहाबुद्दीन ने इसी महीने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की तीन दिन चलाने वाले प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताया। इस प्रशिक्षण शिविर में आगामी विधानसभा चुनावों की कैसे तैयारी जाए उसके बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। आज की बैठक में सैक्टर 25 जलवायु विहार निवासी पत्रकार तृप्ति श्रीवास्तव ने कांग्रेस की नीतियों एवं विचारधार में विश्वास रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अध्यक्ष ने उनको पटका पहना कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। आज की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में अध्यक्ष शहाबुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, प्रवक्ता पवन शर्मा,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार तवर, युवा कांग्रेस गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, किसान कांग्रेस गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, महानगर महासचिव जितेंद्र अंबावत, महानगर महासचिव अशोक शर्मा ,महानगर महासचिव राजन बिष्ट, महानगर महासचिव रामकुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव आउटरीच विभाग विक्रम चौधरी, प्रदेश सदस्य सत्येंद्र शर्मा, महानगर महासचिव मधुराज, महानगर सचिव वीरो देवी, नॉर्थ ब्लॉक उपाध्यक्ष अशरफ खान, एनके ठाकुर, धर्मेंद्र व तमाम साथी मौजूद रहे।
2,973 total views, 2 views today