नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर : एडीसीपी महिला सुरक्षा ने टेक महिंद्रा में महिला कर्मियों से कहा, अपनी पर्सनल फोटो किसी के साथ शेयर ना करें

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 27 अप्रैल।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव व एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत टेक महिन्द्रा में कार्यरत महिलाओं को आत्मसुरक्षा/साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव व एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर श्रीमती वर्णिका सिंह ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत थाना फेस-2 क्षेत्रांतर्गत टेक महिन्द्रा में जाकर वहां काम करने वाली सभी महिलाओं को आत्मसुरक्षा/साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा द्वारा महिलाओं के साथ संवाद करते हुए उनसे उनके अनुभवों के बारे में पूछा गया, साथ ही सभी महिलाओं को अपराध के विरूद्ध आवाज बुलन्द करने को प्रेरित किया। आप किसी भी प्रकार का उत्पीड़न सहन न करें वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए तुरंत सहायता प्राप्त करते हुये जागरूक किया। इमरजेंसी नम्बर और उनके रेसपोन्स टाइम के बारे में भी बताया गया जिससे ऑडियन्स पुलिस के प्रति विश्वासबद्ध रहें और वो पुलिस सहायता लेने में संकोच ना करें।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को समझाया गया कि जिस प्रकार आज कल यूथ जनरेशन लिव इन रिलेशनशिप में रहने के मामले सामने आ रहे हैं, आप रिलेशन एक मर्यादा में रहकर ही निभाए,अपने पर्सनल फोटो विडियो आदि किसी के साथ शेयर न करें। हमेशा सावधानियां बरतें ताकि भविष्य में किसी प्रकार से ब्लैकमेलिंग का सामना न करना पडे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को साइबर अपराध के बारे में भी जागरूक किया और व्यवहारिक जानकारी दी तथा उन्हें नए-नए किस्म के होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर द्वारा महिलाओं को समझाया गया की वह सिर्फ मैसेज के आधार पर किसी के भी खाते में पैसा न भेजे, साथ ही फोन पर अज्ञात नंबर से प्राप्त किसी प्रकार का कोई लिंक न खोले, वेरिफिकेशन या कार्ड ब्लॉक या बिल पेमेंट के नाम पर किसी के साथ अपनी निजी जानकारियां साझा न करे। किसी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करके उस साइड पर विश्वास करके ही सहायता लें अन्यथा आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है। इसके साथ ही यदि आपका कोई मित्र आपका नम्बर लेकर आपको आपत्तिजनक सामग्री भेजता है तो तत्काल उसको रिपोर्ट करे। सभी महिलाओं को बताया गया कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थानों पर अलग से महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है जिसपर उपस्थित महिला पुलिसकर्मी द्वारा शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए व गोपनीयता बनाए रखते हुए हरसंभव मदद प्रदान की जाती है। पुलिस द्वारा महिला संबंधी सभी मामलों में त्वरित कानूनी कार्यवाही की जाती है।

एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में लगातार इस प्रकार की गोष्ठी आयोजित की जा रहीं हैं ताकि अधिकांश कामकाजी महिलाओं को उनके अधिकारों व महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों के प्रति जागरूक किया जा सके तथा समाज में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन सकें।

उक्त कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर श्रीमती वर्णिका सिंह एवं टेक महिन्द्रा कम्पनी के चीफ ट्रांसफोरमेशन ऑफिसर श्री अजीत धवन व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

 9,960 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.