एनएमआरसी का तोहफा : अब एक मई से 5 मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेगी पार्किंग सुविधा
1 min readनोएडा, 28 अप्रैल।
वर्तमान में एन. एम. आर. सी. कॉरिडोर के 3 स्टेशनों (सेक्टर-51, सेक्टर-137, डेल्टा – 1 ) पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 05 स्टेशनों (सेक्टर-76, एन.एस.ई.जेड, सेक्टर-142, परीचौक एवं अल्फा – 1 ) पर इस सुविधा की शुरूआत दिनांक 01.05.2023 (सोमवार) से आरम्भ होने जा रही है।
एनएमआरसी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि अब एक मई से एन.एम.आर.सी. कॉरिडोर पर कुल 08 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यात्री इस सुविधा का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।
9,026 total views, 2 views today