गौतमबुद्ध नगर: सड़क सुरक्षा अभियान में हुए 2335 चालान, नो पार्किंग में 390 वाहन मिले
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 29 अप्रैल।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त यातायात गौतमबुद्धनगर श्री अनिल कुमार यादव की निगरानी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 28.04.2023 से 12.05.2023 तक सडक सुरक्षा के दृष्टिगत चल रहे विशेष अभियान “Discipline on the Road-1” के अन्तर्गत विपरीत दिशा, नो-पार्किंग/अवैध पार्किंग तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 29.04.2023 को की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है।
1- नो-पार्किंग – 390
2- विपरीत दिशा – 476
3- अन्य उल्लंघन – 1469
4- कुल चालान – 2335
5- क्रेन द्वारा टो वाहनों की संख्या- 61
6- सीज वाहनों की संख्या- 31
7- एफआईआर की संख्या- निल
8- शमन शुल्क – 30,100/-
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम श्री सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में टीआई श्री रामसिंह द्वारा कर्मचारीगण के साथ सैक्टर 06 से सैक्टर 15 गोलचक्कर तक उद्योग मार्ग पर विपरीत दिशा में चलने वाले तथा नो-पार्किंग में खडे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन तथा क्रेन द्वारा वाहनों को टो किये जाने की कार्यवाही की गयी।
10,120 total views, 2 views today