ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया कॉलेज में एडीसीपी प्रीति यादव ने मिशन शक्ति के जरिये बताया, कैसे आपकी सुरक्षा में है खाकी वर्दी
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 4 मई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव एवं एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्टनालोजी में मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो कर कालेज के छात्रो/छात्राओं को आत्मसुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव एवं एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्टनालोजी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों/छात्राओं को जागरूक किया।
एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव ने गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्टनालोजी में उपस्थित छात्रों/छात्राओं/फेकल्टी को जागरूक करते हुए कहा कि यदि आपके साथ किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है जिसमें आपके आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे। पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नही है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा छात्रों/छात्राओं को किसी भी अप्रिय घटना से डरने के बजाय पुलिस से मदद लेने व पुलिस को सूचित करने के लिये प्रेरित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसीपी साइबर क्राइम वर्णिका सिंह द्वारा छात्रो/छात्राओं को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उपस्थित छात्रो/छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओ व साइबर बुलिंग होने पर अपने माता पिता के साथ शेयर करे। स्कूल में अपने टीचर को अपनी सारी बात बताये और अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो पुलिस हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुये तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।
एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा उपस्थित छात्रो व छात्राओं से पुलिस से सम्बन्धित अनुभव शेयर करने का आग्रह किया गया जिसमें कालेज स्टॉफ ने अपना अनुभव शेयर करते हुये कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उनके रिश्तेदार की अचानक तबियत खराब हो गयी उनको अस्पताल ले जाने के लिये एंबुलेंस की व्यवस्था नही हो पा रही थी तभी मैने डॉयल 112 पर कॉल कर रिश्तेदार की बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी दी जिस पर डॉयल 112 पुलिस द्वारा तत्काल सहायता करते हुये उक्त व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया जिससे उनके रिश्तेदार की जान बच सकी।
अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा उपस्थित छात्रों/छात्राओं को अचानक से शार्ट सर्किट अथवा अन्य कारणों से लगने वाली आग के कारणों तथा बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
डॉग स्कवायॅड की टीम द्वारा किसी भी प्रकार की घटना होने पर डॉग स्कवायड द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है उसके बारे मेें एक डेमो दिखाया गया जिसमें झगडे के दौरान एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया गया तथा चाकू लेकर कही भीड में छिप गया। डॉग स्कवायड के एक डॉग रोमियों को चाकू सुंघाकर उस व्यक्ति की तलाश में लगाया गया जिसमें रोमियों द्वारा चाकू से घायल करने वाले उक्त व्यक्ति को खोज लिया गया।
इसके अतिरिक्त एक बम डिस्पोजल की टीम द्वारा भी किसी स्थान पर लावारिस अवस्था में एक बैग होने की सूचना पर बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा किस प्रकार कार्य किया जाता है उसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। यातायात पुलिस द्वारा छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया गया तथा वाहन चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखे उन सबकी जानकारी दी गयी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में अधिकांश महिलाओं व छात्रों को पुलिस कार्यवाही से अवगत कराना है, जिससे आपात/विषम स्थिति में बिना भय या संकोच के स्थिति का सामना कर सकें तथा अपनी बात पुलिस के समक्ष रख सकें।
उक्त कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, एसीपी महिला सुरक्षा/साइबर श्रीमती वर्णिका सिंह, साइबर सेल प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह,बीडीडीएस प्रभारी सब इंस्पेक्टर अवनीश कुमार शर्मा एवं कालेज के डायरेक्टर डाक्टर अंसार अंजुम एवं अन्य कालेज स्टॉफ मौजूद रहे।
5,100 total views, 2 views today