गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने गाजियाबाद के निकाय चुनाव में किया रोड शो
1 min readगाजियाबाद/नोएडा, 8 मई।
गाजियाबाद से महापौर पद हेतु पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सुनीता दयाल जी के समर्थन में आयोजित रोड शो में सोमवार को सांसद डा.महेश शर्मा एवं नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने लोगों से वोट माँगे। रोड शो घंटाघर से शुरू हुआ।
डॉ महेश शर्मा ने लोगो से बात की और उनको बताया कि भारत के नागरिक अब जहां कहीं भी जाते हैं तो उनको सम्मान की निगाहों से देखा जाता है। एक ओर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है, दूसरी ओर भारत की सीमा सुरक्षित हो रही हैं। आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद पर पूरी तरह विराम लगाने की ओर आज मोदी सरकार है। उन्होंने लोगों को मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा शुरू की कई योजनाओं के बारे में बताया।
इस मौक़े नोएडा से सभी पदाधिकारियों जिसमें महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, योगेन्द्र चौधरी, महेश अवाना, विनोद शर्मा, गिरजा सिंह, तन्मय शंकर, शारदा चतुर्वेदी, उमेश यादव, प्रसंजित मैत्रा ,रवि यादव, लोकेश यादव, एस.पी.चमोली, प्रमोद बहल, सत्यनारायण महावर, मधु मेहरा, शिवानी शरद, सुधीर अवाना, सतेंद्र सिरोही, संदीप अवाना एवं नोएडा से आय कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रत्याशी को बहुमत से विजयी बनाने की वहाँ की जानता से अपील की।
9,567 total views, 2 views today