ग्रेटर नोएडा : किसानों के महापड़ाव का 15 वां दिन, 15 मई को ऐतिहासिक महापंचायत की तैयारी
1 min readग्रेटर नोएडा, 9 मई।
महापड़ाव के 15 वें दिन मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने की अध्यक्षता शांति देवी ने व संचालन संदीप भाटी ने किया। आज के धरने में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया और आगामी 15 मई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के घेराव में बड़ी संख्या में अपने अपने गांव से आने का वादा किया,
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि आगामी 15 मई को प्रभावित गांवो से किसान सभा की कमेटियों के द्वारा लोगों को बड़ी संख्या में प्राधिकरण का घेराव करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में घर परिवार सहित लाने का आग्रह किया गया है क्योंकि प्राधिकरण की मनमानी किसानों के लिए अब असहनीय है प्राधिकरण अपनी मनमर्जी से किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले मिलने वाले लाभों को समाप्त करने का कार्य लगातार करता रहा है, जिसके अंतर्गत किसानों को आवासीय योजनाओं में मिलने वाले 17.5% कोटा को समाप्त कर दिया गया है, किसानों को मिलने वाले प्लाट का न्यूनतम साइज 120 वर्ग मीटर किया गया है।
जगबीर नंबरदार ने बताया कि प्राधिकरण ने हमारे क्षेत्र से पंचायत व्यवस्था को समाप्त कर हमारे अधिकारों का हनन किया है क्योंकि जो हमारे पंचायत प्रतिनिधि चुने जाते थे वह लोगों के छोटे-छोटे मुद्दों को हल कराने में सहयोग करते थे आज प्राधिकरण गांव में सड़क और नाली की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं करा पा रहा है, सीवर की तो हालत ही बहुत बेकार है, सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, हम इस मंच के माध्यम से प्राधिकरण और राज्य सरकार को कहना चाहते हैं कि वह हमारे जिले में या तो पंचायत व्यवस्था बहाल करें।
किसान सुदेश यादव का कहना है कि इस प्राधिकरण ने हमारी पूर्वजों के समय की आबादियों पर बुलडोजर चलाकर तानाशाह होने का प्रमाण दिया है हम किसी भी सूरत में अपनी आबादियों को जीने नहीं देंगे जब तक हमारी समस्याएं हल नहीं हो जाती हमारा धरना लगातार जारी रहेगा।
सभा की अध्यक्षता कर रही शांति देवी ने कहा कि इस महापड़ाव में पहली बार देखने को मिला है कि महिलाओं की भागीदारी भी पुरुषों के बराबर है और अब महिलाओं ने भी तय किया है कि वह भी घर के कार्य करने के साथ-साथ अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए गांव में म धरने पर विनोद भाटी सतीश यादव गवरी मुखिया नीरज शर्मा हरिकिशन संदीप भाटी सुरेश यादव नरेंद्र भाटी महेश गुर्जर भीम प्रधान ब्रह्मपाल सूबेदार अमित भाटी पुष्पेंद्र त्यागी अजय पाल भाटी अजब सिंह नेताजी राहुल भाटी प्रवीण शर्मा राजकुमार शर्मा जयवीर नागर मनीष शर्मा एवं सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे। धरना स्थल पर अधिकारियों के साथ मुद्दों पर कार्रवाई करने सहमति बनाने ड्राफ्टिंग आदि करने सूचनाओं का आदान प्रदान करने के मकसद से संयोजन समिति बनाई गई धरने पर बैठे लोगों के अनुमोदन के बाद संयोजन समिति ने अधिकारियों से बातचीत की अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर अपनी सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की है मुद्दों पर आगे कार्रवाई कर कैसे आगे बढ़ा जाए इस संबंध में मतभेद निरंतर बने हुए हैं।
5,354 total views, 2 views today