अमृत महोत्सव पर विशेष, गुलाब सा भारत देश है मेरा
1 min readगुलाब सा भारत देश है मेरा,
खुशबू का यहां बसेरा,
चारो तरफ मुस्कराते चेहरे,
बुलंदी पर है हौंसले का डेरा
कैसे कहूँ जज्बात की बात, जवान, किसान और विज्ञान के सामने सिर नतमस्तक है मेरा,
हमने जिंदगी के हर पल में जीत पाई है,
मुश्किलों से निकलकर जल्द होगा सवेरा
तिरंगे के स्वाभिमान को कभी झुकने नहीं देंगे
उठेंगे करोड़ो हाथ, एक साथ, ऐसा देश है मेरा
-विनोद शर्मा की कलम से स्वतंत्रता दिवस पर खास
3,410 total views, 2 views today