25 मई से 4 जून तक गौतमबुद्धनगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी 2022 गेम्स होंगे आयोजित, अधिकारियों ने लिया जायजा
1 min read-इस महत्वपूर्ण आयोजन को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक।
-अपर मुख्य सचिव ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को लेकर की जा रही तैयारियों का किया स्थल निरीक्षण
गौतमबुद्धनगर 11 मई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन गौतमबुद्धनगर में होना प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण आयोजन को बहुत ही भव्य ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नवनीत कुमार सहगल के द्वारा सेलेक्ट एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर गहन बैठक की गई। उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि यह प्रदेश एवं जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारीगण इस महत्वपूर्ण आयोजन की महत्ता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर की तैयारी समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। इस इवेंट को संपन्न कराने के लिए जो एजेंसियां नामित की गई हैं, उनके प्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। अपर मुख्य सचिव ने इस अवसर पर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को लेकर की जा रही तैयारियों का बहुत ही गहनता के साथ जायजा लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
इस बैठक में अपर कार्यपालक अधिकारी अमनदीप, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी कुलपति, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार, क्षेत्र क्रीडा अधिकारी तथा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के विकास कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारीगण तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारीगण उपस्थित रहे। शुक्रवार को जिला प्रशासन इसकी विस्तृत जानकारी देगा।
3,491 total views, 2 views today