गौतमबुद्धनगर में 14 केंद्रों पर हुई यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं, डीएम ने किया निरीक्षण
1 min read
-परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचीता एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सनराइज विले एवं डीपीएस स्कूल का किया स्थल निरीक्षण
-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गौतमबुद्धनगर, 14 मई।
उत्तर प्रदेश शासन एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप रविवार को जिला गौतम बुद्ध नगर में राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई है।
आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचीता एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सनराइज विले सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 25 नोएडा व डीपीएस स्कूल सेक्टर 31 नोएडा तथा अन्य परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर आयोजित हो रही परीक्षा को लेकर बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए परीक्षा को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
डीएम इस अवसर पर स्कूल में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचे जहां पर उन्होंने सीसीटीवी स्क्रीन का बहुत ही गहनता के साथ अवलोकन किया और स्कूलों के एंट्री गेट पर अभ्यर्थियों की एंट्री के दौरान बहुत ही गहनता के साथ जांच करने की निर्देश दिए, ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा पाए और मानकों के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके।
4,407 total views, 2 views today