नोएडा : सेक्टर 82 एचआईजी फ्लैट्स में स्वाति झा बनी अध्यक्ष
1 min read
नोएडा, 15 मई।
नोएडा में एचआईजी फ्लैट सेक्टर- 82 के 18 वर्ष के इतिहास में पहली बार आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पद पर स्वाति झा को चुना गया। उनकी टीम मे श्री सुरेंद्र कुमार (उपाध्यक्ष), श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव (सचिव) और श्रीमती स्वर्णिमा सोनल ( कोषा अध्यक्ष) एवं 7 सदस्य चुने गए हैं।
3,420 total views, 2 views today