भाकियू ने गौतमबुद्धनगर में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को पुण्यतिथि पर याद किया
1 min readग्रेटर नोएडा, 15 मई।
किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 12वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोबिन नागर के नेतृत्व में एडीएम नितिन मदान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना एवं समस्त किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर कलेक्ट्रेट परिसर में 12 पौधे एवं 37 यूनिट ब्लड किसानों ने दान किया।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी ने हमेशा किसानों की हक के लिए लड़ाई लड़ी शांतिपूर्ण धरने दिए जिससे किसानों की समस्याएं बिजली के बिल की रही हो गन्ना मिलों से किसानों के गन्ने के भुगतान की रही हो या अन्य कोई समस्याओं के लिए अधिकारियों से बात करने के लिए या उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बहुत ही सरलता से उन्होंने शांतिपूर्ण धरने दिए हैं। भारत सरकार को भी हिलाने का काम चौधरी साहब ने किया था । आज हम उन्हीं के सिद्धांतों पर चलकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ कर किसानों को उनका हक दिला रहे हैं।
हमारे देश के पूर्व सैनिकों को शाल एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया ग्रेटर नोएडा की संस्था एक्टिव सिटीजन टीम जो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है उन्हीं के सदस्य सरदार मंजीत सिंह एवं हरेंद्र भाटी जी को शाल एवं फूल मालाओं द्वारा सम्मानित किया गया रोटरी क्लब के एवं ब्लड बैंक को 37 यूनिट ब्लड किसानों ने दान किया इस मौके पर अनित कसाना राजीव मलिक ओमपाल तालान रजनीकांत अग्रवाल संदीप जैन सुरेंद्र नागर मटरू नागर गजेंद्र चौधरी सुनील प्रधान चाहत राम मास्टर चंद्रपाल बाबूजी गजेंद्र नागर योगेश भाटी बेली भाटी सोनू भाटी संदीप अवाना संदीप चपराना अमित डेढ़ा विनोद शर्मा भगत सिंह नवनीत खटाना ललित चौहान श्रीचंद तवर हरेंद्र भाटी बिन्नू भाटी नागेश प्रवीण चपराना सुबेराम मास्टर धनीराम मास्टर धर्मपाल स्वामी राजमल जिते बैंसला विनय चौधरी नीरज जगत प्रधान बेगराज प्रधान नरेंद्र नागर देवी राम सुभाष सिलारपुर अजीत तुगलपुर अजी पाल नंबरदार रविंदर भाटी अजब प्रधान प्रमोद सफीपुर नरेंद्र अट्टा पीतम सिंह बृजपाल सोनू ममुरा योगी नंबरदार आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
5,570 total views, 2 views today