नोएडा खबर

खबर सच के साथ

उत्तर भारत का सबसे बड़ा ड्रग रैकेट ग्रेटर नोएडा में पकड़ा, 300 करोड़ की ड्रग्स नौ विदेशियों से पकड़ी,

2 min read

ग्रेटर नोएडा, 17 मई।

गौतम बुध नगर पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का खुलासा किया है इस रैकेट के 9 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से लगभग 300 करोड रुपए के ड्रग्स और उससे जुड़ा मटेरियल बरामद किया गया है इस रैकेट के टेरर लिंक की भी जांच की जा रही है आज पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस गैंग के कार्य करने के तौर-तरीकों पर पत्रकारों से बातचीत की। इस गिरोह को पुलिस के 25 से भी अधिक पुलिस कर्मियों की टीम ने लम्बी पड़ताल के बाद गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार को अफ्रीकी मूल के 9 नागरिक चला रहे थे। 09 विदेशी नागरिको को 46 किलो मैथाफीटामाइन /MDMA /मैथ ड्रग्स जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 200 करोड रुपये, ड्रग्स बनाने के उपकरण व RAW MATERIAL /CHEMICAL जिससे लगभग 100 करोड रूपये की SYNTHETIC DRUG तैयार की जा सकती है कुल 300 करोड का मैथाफीटामाइन /MDMA /मैथ ड्रग्स व एक कार टोयोटा इटीयास, 04 अदद मोबाइल के साथ  गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त के निर्देशन में NARCOTICS / सिथेटिक ड्रग्स पर लगातार कार्यवाही चल रही है , पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा , सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम , निरीक्षक यतेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी , प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना बीटा-2 , सुजीत कुमार उपाध्याय थाना अध्यक्ष थाना दादरी मय पुलिस टीम के द्वारा टैक्निकल इंटेलीजेंस व मैनुअल सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से आज 17.05.23 को 09 विदेशी अभियुक्तगण 1.ANUDUM EMMANUEL S/O ANUDUM R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 2.AJOKU UBAKA S/O AJOKU R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA 3.DAMIEL AZUH S/O AZUH R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 4.DRAMEMOMD S/O MOUISA DRAME R/O THETA-II PS-SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. SENEGAL AFRICA 5.LEVI UZOCHUKW S/O MONDAY R/O DELTA-II PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 6.JACOB EMEFIELE S/O JACOB R/O JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 7.KOFIE S/O JOHN R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 8.CHIDI IJIAGWA S/O IJIAGWA R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 9.AJOKU KLECHI S/O MOSES R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA को 46 किलो मैथाफीटामाइन /MDMA /मैथ ड्रग्स जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 200 करोड रुपये व अवैध मादक पदार्थ बनाने के उपकरण व RAW MATERIAL /CHEMICAL जिससे लगभग 100 करोड रूपये की SYNTHETIC DRUG बन सकती है । कुल 300 करोड का मैथाफीटामाइन /MDMA /मैथ ड्रग्स व एक कार टोयोटा इटीयोस, 04 अदद मोबाइल बरामद हुए हैं । इन अभियुक्तगण 1. ANUDUM 2. AJOKU UBAKA को डाढा गोल चक्कर थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 से मैथाफीटामाइन /MDMA /मैथ ड्रग्स सहित पकडे जाने पर थाना सूरजपुर क्षेतान्तर्गत शर्मा मकान नं0 279 सैक्टर थीटा TA – 2 में फैक्ट्री / लैब संचालित करने की जानकारी देते हुए हस्व निशादेही उपरोक्त माल बरामद कराया है तथा अन्य अभियुक्तों माल सहित गिरफ्तार कराया गया है । जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

RAW MATERIALS –
1.Methyl alcohol
2.Hypo phosphoric Acid
3.Hydrosulfuric acid
4.Iodine crystals
5.Ammonia
6.Ephedrine
7.Acetone
8.Sulfur, copper salt etc

MANUFACTURING PROCESS
अभियुक्तगण द्वारा बताया कि ephedrine को बाकी कैमीकल्स के साथ बर्नर पर कुक किया जाता है।
कुक करने के उपरान्त मैथ कोAcetone/Ethanol/Methanol के शाल्यूशन में एक्सट्रैक्ट किया जाता है ।
एक्सट्रैक्शन के उपरान्त मैथ को Methanol/ Acetone के शाल्यूशन में फ्रीज किया जाता है । फ्रीज के उपरान्त प्योर मैथ मिलती है । मैथ बनाने की बाकी प्रक्रिया की जानकारी विशेषज्ञों से भी ली जायेगी ।
MODUS OF OPERANDI
अभियुक्तगण अफ्रीकी मूल के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है । हाल में ही ग्रेटर नोएडा रीजन थीटा-2 स्थित SHARMS’S 279 THETA-2 II में इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सैटअप बनाया था । ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद ये उसकी सप्लाई दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करते थे । इन अभियुक्तगण के RAW MATERIAL/CHEMICAL सप्लायर्स, इनके नेटवर्क के वो मैम्बर जो इस ड्रग को कन्ज्यूमर्स तक पुहँचाते थे । इनके समस्त फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन, विदेश में जुडे सप्लाई के तार, NARCO TERROR से सम्भावित लिंक और समस्त BACKWARD/FORWARD LINKAGES पर गहनता से विवेचना की जायेगी ।

बरामदगी का विवरण
1. 22 किलो 275 ग्राम MDMA सफेद पाउडर (दानेदार) कुल 23 पैकेट
2. 11 किलो 575 ग्राम तैयार MDMA(सूखता हुआ)
3. 03 किलो ब्राउन मेथ MDMA क्रिस्टल (3 पैकेट)
4. 400 ग्राम MDMA क्रिस्टल
5. 10 किलो 200 ग्राम अधबना (गीला) MDMAसफेद
6. 21 बोतल (METHANOL) 2.5 लीटर कांच की GRA DIENT GRADE
7. 08 प्लास्टिक कैन 2.5 लीटर LABORATORY REAGENT SOLUTION F4RSTAIN
8. 02 हाइड्रोलिक एसिड 05 लीटर सफेद प्लास्टिक की कैन
9. 06 SULPHURIC ACID 05 लीटर सफेद प्लास्टिक की कैन
10. 59 खाली कांच की बोतल HYPOPHOSPHOROUS ACID 30-32 प्रतिशत 500 ML
11. 09 प्लास्टिक के डिब्बे कैल्सियम क्लोराइड FUSED 500 ग्राम (06 सील बंद+02 खाली +1 आधा खुला हुआ)
12. 03 प्लास्टिक की बडी बाल्टी जिनमें रासायनिक पदार्श है व 02 खाली
13. 02 प्लास्टिक की कैन सफेद 20 लीटर जिसमें रासायनिक पदार्थ बिना मार्का
14. 07 प्लास्टिक की कैन सफेद 10 लीटर जिसमें रासायनिक पदार्थ बिना मार्का
15. 02 बडे टब मार्कीन से ढके हुए जिनमें रासायनिक पदार्थ
16. 05 छोटी प्लास्टिक की बाल्टी खाली
17. 02 डी फ्रीजर ( पहला टाटा वोल्टाज डबल डोर दूसरा पैनासोनिक)
18. 04 गैस के छोटे सिलेंडर मय रैगुलेटर मय 06 गैस बर्नर
19. 04 इंडैक्शन चूल्हा ( 02 फिलिप्स 01 सूर्या 01 नैक्स्ट )
20. 02 स्टील भगौने 02 कडछी
21. 04 प्लास्टिक की कैन 10 लीटर रासायनिक पदार्थ
22. 07 कीप ( 03 बडे 04 छोटे)
23. 09 सघनन परखनली कांच की ( 06 बडी 03 छोटी)
24. 04 गोल जार कांच के धारिता 05 लीटर व 02 बडे जार कांच धारिता 20 लीटर
25. 10 परखनली छोटी कांच की
26. 01 जार धारिता 05 लीटर प्लास्टिक
27. 02 जार धारिता 03 लीटर प्लास्टिक
28. 02 प्रथिकारी कीप ( 01 बडी व 01 छोटी )
29. 12 अदद बिना ढक्कन के प्लास्टिक के चकोर डिब्बे (06 बजे 06 छोटे)
30. 06 टोकरीनुमा छलनी
31. 02 प्लास्टिक मघ
32. 11 M3 6003 मास्क RESPIRATOR WITH CARTIDAGE NIOSH
33. 05 कैमिकल SPLASH SAFETY GOGGLES
34. 04 जोडी ग्लव्ज हरे रंग के
35. 01 प्लास्टिक झाबा (जिससे MDMA का वजन करने के लिए डाला जाता है )
36. 04 इलैक्ट्रानिक कांटे (01 बडा 03 छोटे)
37. 02 एमसील (गत्ते के डिब्बे में)
38. 09 STEEL GRIP टेप हरे रंग की PCG टेप लाल रंग ( दोनों एक गत्ते के डिब्बे में )
39. K’S सील टेप
40. MACSUN टेप
41. K सील टेप
42. 02 इलैक्ट्रानिक हीटिंग मैंटल टोकरी नुमा
43. 01 प्लास्टिक का कट्टा जिसमें दो बडी पन्नी मय दानेदार आयोडीन
44. 01 प्लास्टिक की ढोली नीला रंग बंद ढक्कन काले रंग का जिसमें आयोडीन दानेदार
45. 01 डायरी छोटी जिसके कवर पर 2020 DON’T BE SAME BE BETTER लिखा है (जिसमें अवैध माल व्यापार का लेन देन का विवरण अंकित है )
46. एक स्पाइरल छोटी डायरी जिस पर ULTIMATE AMBASSADORS FRIENDS CLUB OF NIGERIA INAUGURATION 2019 MOTTO IN GOD WE TRUST लिखा है (जिसमें अवैध माल व्यापार का लेन देन का विवरण अंकित है )
47. एक रजिस्टर हरे रंग का जिसके ऊपर NIGERIA NOTEBOOK wf420 NAME GBAHUDARA IN SCHOOL BIASPORA SUBJECT FINANCIAL BOOK DATE – 04.05.2020 लिखा है जिसमें नामवाइज उपस्थिति का विवरण तिथिवार दिनांक 29.05.2020 से 27.01.2023 तक का विवरण अंकित है ।
48. 50 पैकिंग पालीथीन पाउच
49. लकडी की मेज पर एक प्रथिकारी कीप एक 20 लीटर की पानी की बोतल के ऊपर हरी टेप से जोडा हुआ जिसमें कोई रासायनिक पदार्थ है तथा बोतल में जिसमें एक सफेद रंग का पाइप लगाकर जो बाल्टी में होकर जा रहा है जिससे ड्रग्स / रासायनिक पदार्थ फिल्टर हो रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.ANUDUM EMMANUEL S/O ANUDUM R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA
2.AJOKU UBAKA S/O AJOKU R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA
3.DAMIEL AZUH S/O AZUH R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 4.DRAMEMOMD S/O MOUISA DRAME R/O THETA-II PS-SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. SENEGAL AFRICA 5.LEVI UZOCHUKW S/O MONDAY R/O DELTA-II PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 6.JACOB EMEFIELE S/O JACOB R/O JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA
7.KOFIE S/O JOHN R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA
8.CHIDI IJIAGWA S/O IJIAGWA R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA 9.AJOKU KLECHI S/O MOSES R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA

गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. साद मियां खान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. अरविन्द कुमार सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. निरीक्षक यतेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी गौतमबुद्धनगर
4. विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
6. उ0नि0 चौकी प्रभारी ऐच्छर थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धगर
7. उ0नि0 श्री सतेन्द्र कुमार शर्मा स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
8. उ0नि0 पंकज राठी स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
9. उ0नि0 अंकित थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
10. उ0नि0 श्री रितेश कुमार थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
11. उ0नि0 सचिन जावला थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
12. है0का0 555 प्रभात कुमार स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
13. है0का0 1400 कुलदीप मावी स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
14. है0का0 1149 सुनील कुमार स्वाट टीम/एन्टी आटो थैफ्ट टीम गौतमबुद्धनगर
15. है0का0 1410 राशिद अली थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
16. है0का0 1172 कुलदीप थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
17. है0का0 1234 संदीप थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
18. है0का0 1072 सबलेन्द्र थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
19. है0का0 414 संजीव कुमार सर्विलांस सैल ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
20. का0 439 पुनीत कुमार स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
21. का0 2321 अमित कुमार स्वाट टीम/एन्टी आटो थैफ्ट टीम गौतमबुद्धनगर
22. का0 77 विनय थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
23 का0 3533 अमित थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
24. का0 3734 मोहित थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
25. का0 2628 सुमित कुमार थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर

 

 12,192 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.