नोएडा : सेक्टर 15 ए स्पोर्ट्स कल्चरल क्लब में घनश्याम गुप्ता सचिव और वंदना शुक्ला कोषाध्यक्ष
1 min readनोएडा, 19 मई।
स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब, सेक्टर 15ए, नोएडा की क्लब प्रबंधन समिति के चुनाव में श्री घनश्याम गुप्ता को सचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष का पद श्रीमती वंदना शुक्ला को मिला।
क्लब के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र देव मिश्रा, पूर्व-आईएएस 1969 हैं। वे सेक्टर 15ए के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष भी हैं। क्लब प्रबंधन समिति के लिए कुल 11 सदस्यों का चयन किया गया। स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब एनसीआर में सबसे अच्छे क्लबों में से एक है और सेक्टर 15ए के निवासियों की गतिविधियों और कार्यक्रमों के लिए एक केंद्रीय केंद्र है।
6,231 total views, 2 views today