नोएडा : सेक्टर 56 लक्ष्मी नारायण मंदिर की डिस्पेंसरी में सुविधा बढ़ी
1 min read
नोएडा, 20 मई।
सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की डिस्पेंसरी में अब सैक्टर 56,55,11,12, 22, 23 व अन्य निकटवर्ती सेक्टर के निवासियों की सुविधा के लिए बच्चों के ऑटिजम की और दांतों की चिकित्सा शुरू की गई है।
ट्रस्ट के सदस्य जे एम सेठ ने बताया कि यहां हर दिन विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। सभी प्रकार की चिकित्सा अति रियायती दरों पर डॉक्टरों के सहयोग से उपलब्ध हैं। डॉक्टर, डॉक्टर की क्वालिफ़िकेशंस,डॉक्टर्स के मिलने का समय व अन्य विवरण आपकी सुविधा के लिए हैं। यहां एलोपैथिक व होमियोपैथिक की दवाइयाँ जरूरतबंद लोगों को मुफ़्त दी जाती हैं। सभी डॉक्टर्स अनुभवी हैं और अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस से समय निकाल कर समाज सेवा के लिए हमसे जुड़े हैं। अधिक जानकारी के लिए मंदिर की मैनेजिंग ट्रस्टीज़ श्री जी के बंसल व श्री जे एम सेठ से आप संपर्क कर सकते हैं। इस डिस्पेंसरी को अध्यक्ष आर एन गुप्ता व महासचिव ओ पी गोयल के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
32,393 total views, 2 views today