नोएडा : कंपनी में 13 लाख 25 हजार का गबन, एक गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 20 मई।
थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने VALUE PLUS रिटेल प्राइवेट लि0 जे 62 सेक्टर 63 में खाता कार्यपालक के पद पर कार्य करते हुये गलत प्रविष्ट कर 13 लाख 25 हजार 776 रुपये का गबन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार सेक्टर 63 पुलिस ने 20 मई 23 को छिजारसी टैम्पो स्टैण्ड सै0 63 थाना सैक्टर 63 नोएडा से अभि0 सुजीत कुमार भारद्वाज पुत्र रामनगीना भारद्वाज स्थायी पता हाउस नंबर 98, विलेज सरदरपुर, पोस्ट सादात, जिला गाज़ीपुर हाल पता दीपक विहार खोड़ा कलोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर पर मु0अ0सं0 230/23 धारा 408 भादवि पंजीकृत है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
19 मई 2023 को थाने में शिकायत मिली थी कि कम्पनी VALUE PLUS रिटेल प्रा0 लि0 जे 62 सेक्टर 63 में खाता कार्यपालक के पद पर नियुक्त सुजीत कुमार भारद्वाज द्वारा हेरा -फेरी कर 13,25,776 रु का गबन करने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना सै0 63 नोएडा पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर टीम गठित करते हुये विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान बीट पुलिसिंग के आधार पर गोपनीय सूचना के आधार पर अभि0 सुजीत कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया।
4,701 total views, 2 views today