नोएडा: झुग्गी में “मामी” के नशे का नेटवर्क, गैंगस्टर एक्ट में कुर्क हुई 8 लाख की सम्पत्ति
1 min read
नोएडा, 20 मई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एक महिला गैंगेस्टर की 4 कार कुर्क की गई हैं। यह गाड़ियां गांजा-चरस की अवैध तस्करी से अर्जित की गई थी।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी के क्रम में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा एक गैंगस्टर के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही की गयी जिसमें पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्ता हेमा उर्फ मामी पत्नी संजय कुमार निवासी झुग्गी नं. 4 सै0 18 जे.जे. कालोनी थाना सै0 20 नोएडा, मूल निवासी ग्राम लखेरी थाना बलदेवगढ़ जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश अ0सं0 41/23 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, चालानी थाना-सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर।अभियुक्ता उपरोक्त मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग की स्वयं लीडर है।
कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति का विवरण-
1-कार स्वीफ्ट VXI CAR रजि0सं0 UP16CX8607 इँजन नं0 K12NP1067298, चैसिस नं0 MBHCZCB3SMF812590
2-होण्डा एक्टिवा रजि0नं0 UP16CN7971, इंजन नं0 JF50ED0151706, चैसिंस नं0 ME4JF50AMKD151657
3-होण्डा एक्टिवा रजि0नं0 UP16CZ3652, इंजन नं0 JF49ED4133039, चैसिंस नं0 ME4JF49MKMD084573
4-होण्डा एक्टिवा रजि0नं0 UP16CN7922, इंजन नं0 JF50EW0349487, चैसिंस नं0 ME4JF50AMKW349417
जिसकी कुल चल-अचल सम्पत्ति करीब 8,60,000 को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
5,478 total views, 2 views today