नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : RRR केंद्र पर घर के पुराने कपड़े, जूते या प्लास्टिक का सामान देना हो तो 9717080605 पर मैसेज भेजें

1 min read

 

नोएडा, 20 मई।

नौएडा क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत, शनिवार से “मेरी जिंदगी, मेरा स्वच्छ शहर अभियान” शुरू हो गया है। नौएडा प्राधिकरण के सभी सर्किलों में रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल (RRR ) संग्रह केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। ये ऐसे स्थान हैं जहां लोग प्लास्टिक की वस्तुओं पुरानी किताबों, इलेक्ट्रोनिक वेस्ट इस्तेमाल किए गए कपड़ों, जूतों एवं किसी भी अन्य वस्तुओं को दे सकते हैं जिन्हें आगे पुनः उपयोग या संसाधित किया जाएगा। RRR केंद्र प्रतिदिन सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक खुला रहेगा।

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी प्रभास कुमार ने कियोस्क नं0- के15, नियर मल्टी लेवल कार पार्किंग, सैक्टर-18 के पास रिबन काटकर एक स्थायी RRR संग्रह केंद्र का उद्घाटन किया । साथ ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा M/s HCL Foundation की मोबाईल RRR संग्रह केंद्र की मोबाईल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  नौएडा क्षेत्र के किसी भी आरडब्लू०ए० ए०ओ०ए० अथवा ग्रामवासियों द्वारा नौएडा प्राधिकरण के हेल्पलाईन नं० 9717080605 पर व्हाट्सएप्प मैसेज भेजकर अपने द्वारा एकत्रित किए गए प्लास्टिक की वस्तुओं, पुरानी किताबों, इलेक्ट्रोनिक वेस्ट, इस्तेमाल किए गए कपड़ों, जूतों एवं किसी भी अन्य वस्तुओं को M/s HCL Foundation की मोबाईल RRR संग्रह केंद्र को दे सकते हैं।

दूसरा स्वच्छता केन्द्र का 5% प्लॉट के सामने, कोंडली बाजार रोड, सैक्टर-122 में श्री आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा०-द्वितीय) द्वारा रिबन काटकर एक अन्य स्थायी RRR संग्रह केंद्र का उद्घाटन किया गया। इन RRR संग्रह केंद्रों के अलावा नौएडा के बाकी सभी वर्क सर्किलों में भी अस्थायी RRR संग्रह केंद्र खोले जाएंगे। सैक्टर-27 आर0डब्लू0ए0 सैक्टर-50 आर0डब्लू0ए0 सैक्टर-51 आर0डब्लू0ए0 सेंचुरी अपार्टमेंट सैक्टर-100 एवं अन्य आर0डब्लू0ए0 / ए०ओ०ए० के द्वारा भी अपने परिसर में अस्थायी RRR संग्रह केंद्र खोले गए।

श्री प्रभास कुमार अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि इन RRR संग्रह केंद्रों पर लोग उपयोग किए गए प्लास्टिक उत्पादों, पुरानी किताबों, इलेक्ट्रोनिक वेस्ट इस्तेमाल किए गए कपड़ों, जूतों एवं किसी भी अन्य वस्तुओं को दे सकते हैं जिन्हें आगे पुनः उपयोग हेतु M/s HCL Foundation, M/s Guided Fortune Samiti (NGO), अन्य SHG (Self Help Group) के माध्यम से अपसाईकलिंग किया जाएगा। अपसाईकलिंग के उपरान्त बनाई जाने उपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। प्राप्त होने वाले इलेक्ट्रोनिक वेस्ट को नोएडा प्राधिकरण के अधिकृत ई-वेस्ट वेंडर के द्वारा पुनः उपयोग हेतु संसाधित किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्राधिकरण से श्री प्रभास कुमार अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री इन्दु प्रकाश विशेष कार्याधिकारी, डा० अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्याधिकारी, श्री एस०पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक / वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य), श्री विजय रावल परियोजना अभियन्ता ( जन स्वा०- प्रथम), श्री आर0के0 शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०-द्वितीय), श्री गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक (हेल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। श्री राजीवा सिंह, अध्यक्ष NOFAA श्री राजीव गर्ग, अध्यक्ष सैक्टर-27 श्री पवन यादव, अध्यक्ष सेंचुरी अपार्टमेंट सैक्टर 100 एवं अन्य आर0डब्लू0ए0 प्रतिनिधि उपस्थित रहें। साथ ही श्री मयंक चन्द्रा, निदेशक M/s HCL Foundation, श्रीमति रिति मल्होत्रा, Clean Noida Project Coordinator के साथ मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्य भी उपस्थित रहें।

 36,554 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.