गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा से शुरू हुई पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना, बदले जाएंगे जर्जर तार और पोल
1 min read
-सभी जर्जर तार, खम्बे और एबीसी केबल बदले जाएंगे”*
-धीरे-धीरे जेवर विधानसभा के सभी ग्रामों की तरफ बढ़ेगी यह योजना
-निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए किए जाएंगे सभी जरूरी सुधार
जेवर, 24 मई।
बिजली विभाग की पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना की गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा कस्बा से बुधवार को शुरुआत हुई। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिससे आमजन का जीवन स्तर में सुधार होगा। अगर सभी लोग समय से बिल अदा करेंगे और बिजली चोरी नहीं करेंगे तो, निश्चिततौर से आने वाले समय में विद्युत मूल्यों को कम करने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। सभी ग्राम में नौजवानों की टीम तैयार की जाएगी, जो पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना के तहत होने वाले कार्यों का पर्यवेक्षण करेगी।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता ग्रेटर नोएडा खंड श्री दीपक कुमार तथा क्षेत्र के चौधरी अमरपाल सिंह, चौधरी हरिश सिंह, चौधरी निरपाल सिंह, बबली सिंह, गिर्राज शर्मा, कल्लू खां, हरेंद्र सिंह, विनोद सोलंकी, रोहित सिंघल, कुलदीप शर्मा, गोपाल सिंह, सुनील तायल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
4,103 total views, 2 views today