गौतमबुद्धनगर : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हुए कबड्डी और बास्केटबॉल के मैच
1 min read– खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को मानकों के अनुरूप संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
– आज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कबड्डी के मैच हुए आयोजित
गौतमबुद्धनगर, 24 मई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में सभी व्यवस्था मानकों के अनुरूप करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन संपन्न कराया जा रहा है।
इसी श्रंखला में बुधवार को उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल के महिला वर्ग में जीएनडीयू अमृतसर बनाम एस आर एम आई एस टी यूनिवर्सिटी चेन्नई के बीच मैच खेला गया, जिसमें एसआरएमआईएसटी यूनिवर्सिटी चेन्नई को जीत मिली। इसी प्रकार दूसरा आईएनआईपी ग्वालियर बनाम महात्मा गांधी यूएनआई कोटयाम के बीच खेला गया, जिसमें महात्मा गांधी यूएनआई कोटयाम को जीत मिली, तीसरा मैच बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बनाम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया, जिसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को जीत मिली, चतुर्थ मैच यूनिवर्सिटी मद्रास बनाम पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को जीत मिली।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में पहला मैच जामिया मिलिया इस्लामिया बनाम पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी विजय रही, दूसरा मैच कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी बनाम पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला के बीच खेला गया, जिसमें कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी को विजय प्राप्त हुई।
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कबड्डी खेल के मैचों का आयोजन हुआ, पहला मैच पुरुष वर्ग की टीम जीकेयूटी तलवंडी सबो बनाम कोटा यूनिवर्सिटी कोटा के बीच खेला गया, जिसमें जीकेयूटी तलवंडी सबो टीम को विजय प्राप्त हुई, दूसरा मैच सीयू मोहाली बनाम वी ई एल एस यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के बीच खेला गया, जिसमें सीयू मोहाली टीम को विजय प्राप्त हुई, तीसरा मैच एसआरएमयू चेन्नई बनाम एडीएमएएस यूनिवर्सिटी कोलकाता के बीच खेला गया, जिसमें एस आर एम यू चेन्नई टीम को विजय प्राप्त हुई। इसी प्रकार कबड्डी खेल में महिला वर्ग में पहला मैच केयूके हरियाणा बनाम एबीवी यूनिवर्सिटी बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें केयूके हरियाणा टीम को विजय प्राप्त हुई, दूसरा मैच एचपीयू शिमला बनाम यूनिवर्सिटी ऑफ बर्दवान के बीच खेला गया, जिसमें एचपीयू शिमला को विजय प्राप्त हुई।
9,877 total views, 2 views today