नोएडा में पार्क में खेलती 10 वर्ष की बच्ची को सांप ने डसा, हालत गम्भीर
1 min readनोएडा, 24 मई।
सेक्टर 105 के एच आई जी फ्लैट्स में रहने वाले ए पी भाटी की 10 वर्षीय पोती को जहरीले सांप ने डस लिया। उसे जे पी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां बच्ची की हालत नाजुक है।
मिली जानकारी के अनुसार गर्मियों का प्रकोप बढ़ने के साथ-साथ जंगल रूप धारण किए हुए पार्क से जहरीले सांपों का निकलना आरंभ हो चुका है और इसी कड़ी में HIG FLAT NO 21B पॉकेट A sector 105 noida में निवास करने वाले एपी भाटी की पोती को एक सांप के द्वारा डस लिया गया लिया गया है पता लगा है कि 10 वर्षीय उक्त बच्ची की हालत नाजुक है और जेपी अस्पताल में वेंटिलेटर पर एडमिट है ऐसे में पार्को में टहलते समय सावधानी बरतें सावधानी में ही बचाव है
5,387 total views, 2 views today