नोएडा में 6 दिन पूर्व लगी आग बुझाने में जुटे 250 कर्मी, 21 फायर टेंडर वाहन लगे
1 min readनोएडा, 24 मई।
थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में 18 मई को आग लग गयी थी जिसे लगातार 6 दिन से चिलचिलाती धूप में अग्निशमन विभाग,पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए कडी मेंहनत से पूर्ण रूप से बुझाया गया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार यह आग डंपिंग ग्राउंड में घास,टहनियों पत्तों एवं कूडे के ढेर के कारण तेज हवा के चलने से सुलग कर लगातार स्वरूप बदल रही थी तथा डंपिंग ग्राउंड के बेसमेंट/गड्ढो तक पंहुच गयी थी, जिसके धुंआ के कारण वातावरण प्रभावित हो रहा था। उक्त आग को बुझाने में जनपद गौतमबुद्धनगर के कुल 21 फायर टेंडर वाहन द्वारा लगभग 150 फायर टेंडर वाटर एवं जेसीबी मशीनों के माध्यम से लगभग 250 अग्निशमन कर्मी/पुलिस कर्मियों के साथ जनपद गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं जनपद के सभी फायर स्टेशन प्रभारी एवं स्थानीय पुलिस दिन-रात निरंतर लगे रहे। इस दौरान अग्निशमन/पुलिस बल अधिकारी व कर्मचारियों ने भोजन भी घटना स्थल पर ही किया। उपरोक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नही है।
6,526 total views, 2 views today