यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस की गाड़ी पलटी, दो की मौत, कई घायल
1 min readगौतमबुद्धनगर, 25 मई।
यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस की एक गाड़ी पलटने से एक महिला कांस्टेबल और गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई और इसके अलावा गाड़ी में बैठे हुए कई लोग घायल भी हो गए यह गाड़ी हरियाणा के थाना खरखौदा जिला सोनीपत पुलिस की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा से एएसआई वेदपाल सिंह, एएसआई वीरपाल सिंह व महिला हेड कांस्टेबल बबीता थाना खरखोदा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 237/23 धारा 363,366 भादवि व 84 जेजे एक्ट में लड़की की बरामदगी हेतु अर्टिगा गाड़ी एचआर 79 डी 8035 से लडकी व अभियुक्त डाक्टर पुत्र राजेश को लेकर, लड़की के पिता रामनरेश पुत्र पूरन उम्र 50 वर्ष, उल्फत पुत्र नेपाल सिंह उम्र 53 वर्ष के साथ जिला शक्ति छत्तीसगढ़ से वापस खरखौदा हरियाणा जा रहे थेे।
पुलिस के अनुसार थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रातः लगभग 5ः30 बजे ड्राइवर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक ली जाने के कारण अनियंत्रित होकर गाड़ी एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई, जिसमें एएसआई वेदपाल सिंह, एएसआई वीरपाल सिंह, है0का0 बबीता, ड्राइवर प्रदीप, लड़की के पिता रामनरेश व अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये, उनको तत्काल कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा भर्ती कराया गया। डाक्टरों द्वारा महिला हेड कांस्टेबल बबीता व ड्राइवर प्रदीप निवासी गोपालपुर थाना खरखोदा जनपद सोनीपत को मृत घोषित कर दिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
2,050 total views, 2 views today