नोएडा : आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 7 गिरफ्तार, 15 मोबाइल व 4 लाख नकद मिले
1 min readनोएडा, 25 मई।
थाना सेक्टर-24 नोएडा के अंतर्गत IPL मैच में हार/जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। इनके कब्जे से सट्टे में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 15 मोबाइल, 04 लैपटॉप, 04 लाख 05 हजार रुपये नकद व अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस सट्टा चलाने वालों के नेटवर्क की छानबीन कर रही है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर बीट पुलिसिंग, मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्र करते हुए 24.05.2023 को मुम्बई व लखनऊ की टीम के मध्य चल रहे आईपीएल मैच में हार/जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते हुए 7 अभियुक्त 1.सचिन पुत्र सूरजभान 2.आदित्य पुत्र सूरजभान 3.नितीश जैन पुत्र शशिकान्त जैन 4.जयदेव पाण्डेय पुत्र प्रभाकर पाण्डेय 5.पाण्डये कुमार पुत्र सिकन्दर 6.इंदु कुमार पुत्र केलु महतो व 7.अभिनव पुत्र देवेन्द्र को अभियुक्त सचिन उपरोक्त के मकान ग्राम गिझौड़ सेक्टर-53 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
विवरणः
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग चल रहे आईपीएल मैचों में मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन हार/जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सचिन पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 38 वर्ष।
2.आदित्य पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 31 वर्ष।
3.नितीश जैन पुत्र शशिकान्त जैन निवासी ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 30 वर्ष।
4.जयदेव पाण्डेय पुत्र प्रभाकर पाण्डेय निवासी पंचाचोली अपार्टमेंट, फ्लैट सं0 810, सेक्टर-61, नोएडा, उम्र करीब 46 वर्ष।
5.पाण्डये कुमार पुत्र सिकन्दर निवासी ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 18 वर्ष।
6.इंदु कुमार पुत्र केलु महतो निवासी ग्राम गिझौड़, सेक्टर-53, नोएडा उम्र करीब 26 वर्ष।
7.अभिनव पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम छलेरा गली नं0-3, सेक्टर-44, नोएडा उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी का विवरणः
1. 4 लाख 5 हजार रूपये नकद
2. पन्द्रह मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनियों के
3. एक एलसीडी मय रिमोट
4. एक ब्रॉड बैण्ड
5. चार लैपटॉप भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मय कीबोर्ड, माउस व चार्जर
6. एक साउण्ड बॉक्स
7. एक माईक स्टैण्ड
8. आठ रजिस्टर/डायरी
9. एक चार्जर बॉक्स
10. एक वायस रिकार्डर
4,101 total views, 2 views today