ग्रेटर नोएडा में किसान आंदोलन में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से भरा जोश, 28 मई की ट्रैक्टर रैली में दिखेगी ताकत
1 min read
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध इकत्तीस वें दिन सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने जोरदार नारेबाजी की
– 28 तारीख को होगी ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली
ग्रेटर नोएडा, 25 मई।
किसान सभा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में 31 वें दिन धरने का अत्यधिक जोश खरोश वाला दिन रहा। महिलाओं ने प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। पूनम भाटी थापखेड़ा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक तौर पर क्षेत्र की महिलाओं में बड़ी जागरूकता आई है हजारों की संख्या में महिलाएं पूरे क्षेत्र से धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने को तैयार हैं हर रोज सैकड़ों महिलाएं धरने पर आ रही हैं जो इस बात का प्रतीक है कि धरना रोज बढ़ रहा है।
धरने को कैलाशपुर के किसान सभा के नेता मास्टर खड़क सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान अपनी अत्यधिक वाजिब समस्याओं को लेकर बैठे हैं यह प्राधिकरण और सरकार की बेशर्मी है कि उनकी वाजिब समस्याओं की ओर से आंखें मूंद रखी हैं जो कार्य होने लायक हैं वह कार्य नहीं किए गए हैं इसलिए क्षेत्र में अत्यधिक आक्रोश है धरने को प्रकाश प्रधान सिरसा अजब सिंह नेताजी जुनपत, अजब सिंह नागर बादलपुर, ज्ञानू पंडित जी खैरपुर ने संबोधित किया धरने का संचालन जगबीर नंबरदार ने किया धरने की अध्यक्षता रामपाल सिंह घंघोला ने की।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने उपस्थित सैकड़ों धरना रत किसानों को अवगत कराया कि पाली गांव और पतवारी गांव में आज महापंचायत में की गई हैं पंचायतों में ग्राम स्तर पर बड़ी संख्या में भूमिहीन और महिलाएं शामिल रही है दोनों गांवों में भूमिहीन और महिलाओं को शामिल कर कमेटी का गठन कर दिया गया है हर गांव में 28 तारीख की ट्रैक्टर रैली के लिए ट्रैक्टरों की सूची तैयार कर ली गई है ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली 28 तारीख को होने जा रही है, किसान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि घंगोला गांव में बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों की तैयारी कर ली गई है ग्रेटर नोएडा ईस्ट के क्षेत्र से बड़ी संख्या से ट्रैक्टर चलेंगे इसी तरह महाराज सिंह प्रधान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांवों में ट्रैक्टरों की लिस्ट तैयार हो गई है और सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे।
धरने को संबोधित करते हुए डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन की तैयारी की गई है गांव में न केवल हर कार्यक्रम के लिए अत्यधिक जोश दिखाई दे रहा है ने केवल लोग आर्थिक सहयोग कर रहे हैं न केवल हर रोज सैकड़ों लोग धरना स्थल पर आ रहे हैं बल्कि 6 जून को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए परिवार के परिवार दिल्ली आंदोलन की तर्ज पर डेरा डालने प्राधिकरण पर आ रहे हैं प्राधिकरण के पास मौका है कि वह 6 तारीख से पहले किसानों की समस्याओं को हल कर दे अन्यथा किसान तब तक डेरा डालेंगे जब तक कि उनकी समस्याएं हल नहीं हो जाती हजारों की संख्या में किसान जेल जाने को भी तैयार हैं सूबेदार ब्रह्मपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने गांव खोदना खुर्द में हर सुबह प्रभात फेरी की शुरुआत कर दी है जिससे प्रेरणा पाकर हरगांव कमेटी अपने गांव में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को आंदोलन के लिए तैयार कर रही है आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है यह आंदोलन उत्तर प्रदेश की राजनीति को प्रभावित करेगा किसानों की प्राधिकरण द्वारा की गई घोर उपेक्षा प्राधिकरण और सरकार के विरुद्ध आक्रोश में बदल गई है अभी भी वक्त है निशांत रावल ने कहा प्राधिकरण और सरकार किसानों की समस्याओं को हल करें अन्यथा सरकार राजनीतिक कीमत चुकाने को तैयार रहें।
धरना स्थल पर रज्जो, फूलवती सुशीला उर्मिला रीना भाटी हरबती शीला निर्मला चांदनी रेखा बाबा रतिराम बाबा बलबीर चमन मुखिया जी पीतम सिंह राजू नागर राजीव नगर सुरेश यादव सतीश यादव गवरी मुखिया बुध पाल यादव सुरेंद्र यादव निशांत रावल सुधीर रावल ओमवीर त्यागी निरंकार प्रधान आदि उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर और अपेक्षा अपने गांव में में प्रभात फेरी की शुरुआत कर दी है।
2,426 total views, 2 views today