ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की टक्कर, 28 सवारी घायल, एक बच्चे की मौत
1 min readग्रेटर नोएडा, 26 मई।
थाना कासना क्षेत्र के गांव लडपुरा के निकट ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल की तरफ से जाने वाली रोड पर पंजाब से बिहार जा रही एक बस और एक ट्रक के बीच में टक्कर हो गई जिससे बस में सवार 28 लोग घायल हो गए और इनमें 11 वर्ष के एक बच्चे की मृत्यु हो गई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लडपुरा, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल की तरफ जाने वाले रोड पर एक बस रजिस्ट्रेशन नंबर HR66B8016 जो पंजाब से बिहार जा रही थी तथा एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर HR73A0678 है, आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें बस में सवार लोगों में से 28 व्यक्ति घायल हुए जिन्हें तुरंत थाना कासना पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर 01 बच्चे को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम आशीष पुत्र पंकज उम्र करीब 11 वर्ष निवासी भोजपुर, बिहार है। सभी घायलों का इलाज जारी है। मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। अन्य वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
4,347 total views, 2 views today