गौतमबुद्धनगर : 9 पशु चोरों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई, तीन दुधारू पशु बरामद
1 min readगौतमबुद्धनगर, 26 मई।
थाना बादलपुर पुलिस ने दुधारू पशुओं की चोरी करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना बादलपुर क्षेत्र में 25.01.2023 को ग्राम दुजाना खेडा से व दिनांक 02.02.2023 को ग्राम हाथीपुर खेडा से दुधारू पशुओं की चोरी हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर क्रमशः मु0अ0सं0 28/2023 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 38/2023 धारा 380 में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान 1.रोहित उर्फ राहुल पुत्र सतीश निवासी इन्द्रापुरी पट्टी, वार्ड न0 16, कस्बा व थाना खेकडा, जनपद बागपत वर्तमान पता गोल्डन सिटी पावी, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष 2.बबलू उर्फ प्रवीन पुत्र मोहन निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ वर्तमान पता सुन्दर चौहान का मकान, बरौला, थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर उम्र 39 वर्ष, 3.ललित पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ उम्र 25 वर्ष 4.बबलू पुत्र जगदीश ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ उम्र 32 वर्ष 5.प्रवीन पुत्र पीतम निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ उम्र 28 वर्ष 6.अंग्रेज पुत्र रामचरन निवासी ग्राम डूंडा खेड़ा, थाना कांधला, जिला शामली वर्तमान पता चांद मस्जिद के पास, पूजा कॉलोनी, थाना ट्रोनिका, जनपद गाजियाबाद उम्र 26 वर्ष 7.रविन्द्र उर्फ पंकज उर्फ पंछी पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ उम्र 30 वर्ष 8.राकेश पुत्र जय प्रकाश निवासी ग्राम खिरवा जलालपुर, थाना सरधना, जनपद मेरठ उम्र 38 वर्ष 9.हंसराज पुत्र सुखपाल निवासी कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ उम्र 44 वर्ष के नाम प्रकाश में आये,
जिनके कब्जे से मुकदमे से जुड़े 3 दुधारू पशुओं को बरामद किया गया। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा से जुड़े आरोप पत्र न्यायालय में भेजा गया। अभियुक्तों द्वारा मिलकर एक संगठित गिरोह चला रहे थे। अतः इनका गैंगचार्ट तैयार कर अभियुक्त 1.रोहित उर्फ राहुल 2.बबलू उर्फ प्रवीन 3.ललित 4.बबलू 5.प्रवीन 6.अंग्रेज 7.रविन्द्र उर्फ पंछी 8.राकेश व 9.हंसराज उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 24.05.2023 को मु0अ0सं0 169/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
4,314 total views, 4 views today