ग्रेटर नोएडा में किसान आंदोलन की मजबूती को बनाई सॉलिडेरिटी कमेटी
1 min read
-28 मई को होगी ऐतिहासिक ट्रैक्टर रैली युवाओं को समर्पित बेरोजगारी के मुद्दे पर 2 जून को कार्यक्रम का ऐलान
ग्रेटर नोएडा, 26 मई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने शुक्रवार को 32 वें दिन किसान सभा के दिन रात के धरना प्रदर्शन महापड़ाव की अध्यक्षता संतराम भाटी पाली ने की धरने का संचालन संदीप भाटी थापखेड़ा ने किया।
आज धरना स्थल पर ट्रैक्टर रैली एवं 6 जून के “डेरा डालो घेरा डालो” प्रोग्राम के बारे में कमेटियों ने विचार-विमर्श किया सभी कमेटियों ने अपने अपने गांव से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर लाने की घोषणा की गांव में उत्साह को देखते हुए ट्रैक्टर रैली के क्षेत्र के हिसाब से ऐतिहासिक होने का अनुमान है। इसी तरह 6 तारीख की तैयारियों के बाबत सभी गांवों में महापंचायत की जा रही है जिसमें उत्साह के साथ महिलाएं और भूमिहीन किसान हिस्सा ले रहे हैं महिलाओं एवं भूमिहीन किसानों को शामिल कर कमेटियों का निर्माण किया जा रहा है।
भूमिहीनों एवं महिलाओं के शामिल होने से किसानों की ताकत में 3 गुने का इजाफा हुआ है साथ ही क्षेत्र के इतिहास के हिसाब से जनता के सभी वर्गों के बीच व्यापक एकता कायम हुई है यह भी अपने आप में एक बेमिसाल कार्य हो रहा है किसान सभा ने अन्य सभी संगठनों को मिलाकर सॉलिडेरिटी कमेटी का गठन किया है जिसमें आज ऑल इंडिया लायर्स यूनियन गौतम बुध नगर के सेक्रेटरी गजेंद्र सिंह खारी के नेतृत्व में वकीलों ने आकर धरना स्थल पर धरना रत किसानों को अपना समर्थन जाहिर किया समर्थन के संबंध में समर्थन पत्र सौंपा आने वाले वकीलों में मुफ्ती अनवर हैदर विनोद भाटी देवराज बसोया ज्ञानेंद्र सिंह अजीत सिंह एडवोकेट खेड़ी अरुण प्रताप सिंह एडवोकेट खेड़ी आदि शामिल रहे गजेंद्र सिंह खारी एडवोकेट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वकीलों का संगठन आपके साथ है वकीलों की बार एसोसिएशन आपके साथ है आपकी लड़ाई वाजिब लड़ाई है हम हर मौके पर आपके साथ खड़े हैं सेंटर फॉर इंडस्ट्रियल ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सीटू से जुड़ी सभी यूनियनों की बैठक कर अपने समर्थन का ऐलान किया है इसी तरह ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेन एसोसिएशन की जिला प्रभारी आशा यादव और जिला अध्यक्ष चंदा बेगम ने सैकड़ों की संख्या में महिलाओं को 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में लाने का ऐलान किया है धरनारत किसानों को 32 वें दिन संबोधित करते हुए किसान सभा गौतम बुध नगर के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि हम हर हालत में अपनी मांगों को लेकर आगे बढ़ते रहेंगे किसानों ने पूरी तैयारी गांवों के स्तर पर कर ली है किसानों में भारी पैमाने पर जागरूकता आ गई है हर दिन सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर अपने आप अपने साधनों से पहुंच रहे हैं किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा जब से हमारा आंदोलन चला है हमने किसानों की भूमियों पर प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान को पूरी तरह रोक दिया है किसान सभा के जिला सचिव संदीप थापखेड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम भाटी ने धरना स्थल पर किए गए यज्ञ में बतौर यजमान भागीदारी की बलबीर सिंह नागर इमलिया के नेतृत्व में आज धरना स्थल पर यज्ञ का कार्यक्रम किया गया किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए उनके सामने पूरी योजना के बारे में बताया जिसमें गांवों में पंचायतों का आयोजन कर किसान सभा की मेंबरशिप और कमेटियों का निर्माण ट्रैक्टर रैली के लिए ट्रैक्टरों की सूचियां और 6 तारीख के लिए डेरा डालो प्रोग्राम में परिवारों की सूचियां तैयार करने के कार्यक्रम गांवों में किए जा रहे हैं ज्यादातर गांवों में कमेटियों का निर्माण किया जा चुका है योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन चल रहा है आंदोलन ऐतिहासिक होने जा रहा है आंदोलन को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में कोई दम नहीं है सिर्फ पार्टी स्तर पर चमचागिरी कर रहे हैं अपने निजी काम कर रहे हैं जनता परेशान है किसान परेशान हैं उन्हें इस बात से कोई लेना देना नहीं है उनका कोई दबाव भी प्राधिकरण के ऊपर नहीं है अफसर बेलगाम होकर मनमानी कर रहे हैं किसानों का शोषण कर रहे हैं कर्मचारी रिश्वत खा रहे हैं प्राधिकरण में अराजकता का माहौल है हर तरफ अन्याय व्याप्त है धरने को धर्मवती निशांत रावल डॉ मुकेश एडवोकेट अजीत, मुफ्ती अनवर हैदर पूनम भाटी मोहित भाटी हरेंद्र भाटी मुकेश यादव ने संबोधित किया धरना स्थल पर निरंकार प्रधान गवरी मुखिया सुरेंद्र यादव बुध पाल यादव भीम प्रधान बिजेंद्र नागर पप्पू प्रधान यतेंद्र मैनेजर रमेश भाटी उमेश नागर उर्मिला शिमला शीला पूजा सपना अनीता सरिता सुनीता ललिता अंजू सहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष किसान उपस्थित रहे।
3,532 total views, 4 views today