सीईओ नोएडा ने की सिविल निर्माण कार्यों की समीक्षा
1 min readनोएडा, 26 मई।
नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती ऋतु माहेश्वरी ने शुक्रवार को प्राधिकरण के सिविल अभियन्त्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें सिविल से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों, नये सैक्टरों के विकास की प्रगति, स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 एवं नये शौचालय, पार्किंग, स्टेडियम, पी.पी.पी. मॉडल परियोजनाओं, नालों को कवर किये जाने सम्बन्धी योजना, जी-20 से सम्बन्धित तैयारियों एवं अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एम) उप महाप्रबन्धक (सिविल) भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित खण्डों के वरिष्ठ प्रबन्धक भी मौजूद रहे।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने समस्त निविदा प्रक्रिया में चल रहे समस्त कार्यों को निस्तारित करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैठक में समीक्षा हेतु प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट में आगामी बैठकों में कार्यों से सम्बन्धित संविदाकार का नाम भी अंकित करने के निर्देश दिये गये। नोएडा के विभिन्न ग्रामों में तालाबों को पुनर्जीवित किये जाने हेतु कराये जा रहे अथवा कराये गये कार्यों के सम्पूर्ण विवरण एवं फोटोग्राफ सहित बुकलेट तैयार कराकर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत नौएडा में स्थित स्कूलों में कराये जा रहे कार्यों का विवरण भी फोटोग्राफ सहित बुकलेट तैयार कराकर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पूर्व में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के स्तर पर ली गई बैठक अथवा निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यों के संविदाकारों को ब्लैक लिस्ट किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अब तक की गई कार्यवाही का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। कार्यों की समीक्षा के दौरान उद्योग मार्ग पर इण्डियन ऑयल क्रॉसिंग से सैक्टर-6 तक विभिन्न आन्तरिक मार्गों की सर्फेस खराब हो चुकी है, जिसको निरीक्षण कराकर आवश्यकता के अनुरूप सही कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही जोनल रोड सं0 8 एवं जोनल रोड सं0 5 पर आर. सी. सी. ड्रेन के कार्यों के संविदाकारों पर पेनल्टी अधिरोपित करने तथा संविदाकारों को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उद्योग मार्ग पर सैक्टर-14ए की ओर चलते हुए सैक्टर-14ए फ्लाईओवर से पहले सड़क नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर महामहाया फ्लाईओवर से राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल तक एम.पी.-2 मार्ग पर अट्टा अण्डरपास से फिल्म सिटी फ्लाईओवर तक सड़क पर गड्ढे हो गये हैं, जिसको शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये।
महामाया फ्लाईओवर से सैक्टर-14ए तक नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे के चौड़ीकरण की योजना तैयार कर रहे कन्सलटेन्ट द्वारा कार्य का वीडियो प्रेजेन्टेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत प्रस्तावित किये गये सैक्टर-14ए प्रवेश मार्ग एवं डी.एन. डी. प्रवेश मार्ग पर शहदरा ड्रेन के समीप सौन्दर्यीकरण का कार्य आगामी वर्षा को ध्यान में रखते हुए भलीभांति सम्पादित कराया जाये, जिससे कि वर्षा के कारण कार्य बाधित न हो। इसके अतिरिक्त नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर बनाये जाने वाले प्लान्टर सड़क के पटरी वाले भाग में पर्याप्त स्थल उपलब्ध होने पर ही बनाये जायें, ताकि प्लान्टर का भाग सड़क पर न आ सके।
निर्देशित किया गया कि नये विकसित किये जा रहे सैक्टरों यथा सैक्टर-146, 162, 145, 151 इत्यादि में में प्रगतिरत कार्यों को जुलाई माह के अन्त तक पूर्ण कराया जाये।
सैक्टर-14 में निर्मित नई गौशाला का क्षेत्र विस्तार करते हुए गौशाला की क्षमता बढ़ाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। स्वच्छता / ओ.डी.एफ. के दृष्टिगत नौएडा क्षेत्र में निर्मित किये जाने वाले नये टॉयलेट जहाँ आवश्यकता हो वहीं पर बनाये जायें। पूर्व में बनाये गये टॉयलेट के स्थलों के आस-पास अनावश्यक टॉयलेट न बनाये जायें। इस हेतु निविदा में लिये गये प्रावधान में परिवर्तन किये जाने की आवश्यकता हो तो, तदनुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।
नौएडा में संचालित मल्टीलेवल कार पार्किंग को स्मार्ट पार्किंग के रूप में विकसित करने हेतु कार्यवाही करते हुए 30 जून तक पूर्ण किया जाये। पी.पी.पी. मोड पर संचालित किये जा रहे स्टेडियम / खेल परिसरों से प्राप्त होने वाले राजस्व में वृद्धि किये जाने हेतु कार्यवाही सम्पादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर-27 क्लब के संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए क्लब का समुचित संचालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सैक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के कार्य से सम्बन्धित पूर्व में ली गई बैठक का कार्यवृत्त अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिसको शीघ्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-96 में निर्माणाधीन ऑफिस बिल्डिंग का कार्य तीव्रता से सम्पादित करते हुए जुलाई तक कार्य पूर्ण किया जाये। एक्सप्रेस-वे के चैनेज 2.36 किमी0 पर अण्डरपास का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पर्थला चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर 31 मई तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये ।
आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत नौएडा में विभिन्न स्थानों पर कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण, अनुरक्षण इत्यादि कार्यों को तीव्रता से एवं गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
7,140 total views, 2 views today