नोएडा: सेक्टर 33 में योग केंद्र का उद्घाटन
1 min readनोएडा, 28 मई।
रविवार की सुबह 5.30 से 7.00 बजे सेकटर-33 में भारतीय योग संस्थान ( रजि) के तत्वावधान मे तथा नोएडा हाट ITE Group के सहयोग से योग केन्द्र सेकटर- 33 का उदघाटन सम्पन्न हुआ।
इस केन्द्र का विधिवत उदघाटन श्री योगेश शर्मा, अध्यक्ष, भारतीय योग संसथान, दिल्ली प्रान्त -2 द्वारा किया गया जिसमें श्री योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष, फोनरवा, नोएडा मुख्य अतिथि थे |इस समारोह में नोएडा योग के संस्थापक श्री ढींगरा जी, फोनरवा के महासचिव श्री के के जैन व उपाधयक्ष श्री पवन यादव भी उपस्थित थे। इस समारोह का आयोजन योग केन्द्र सेकटर- 33 के सभी साधकों द्वारा किया गया जिसमें विशेष योगदान व सहयोग श्री विजेंद्र सिंह, श्री देवेंद्र खरबंदा, अध्यक्ष, गरीमा विहार RWA, श्री विजय यादव, आर के शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा पंडितजी, के एल शर्मा, अमित रस्तोगी मूल चन्द, रशमि भार्गव, हेमा आजाद ने दिया ।
समारोह को सफल बनाने में श्री चन्द्र शेखर मिश्रा, सचिव, गरीमा विहार RWA तथा श्रीमती कल्पना मिश्रा ने विशेष योगदान दिया।
18,313 total views, 2 views today