नोएडा : सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन पर 32 वर्षीय इंजीनियर ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दी
1 min readनोएडा, 29 मई।
नोएडा के सेक्टर 34 स्थित मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को एक युवक ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली यह युवक सेक्टर 74 स्थित अजनारा का निवासी था और नौकरी की तलाश में था।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 24 को सूचना मिली थी कि सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन पर एक युवक द्वारा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली गयी है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक प्रशांत दीक्षित पुत्र महेंद्र दीक्षित उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम खरगपुर थाना ज्ञानपुर जिला भदोही हाल निवासी अजनारा सेक्टर 74 टावर ए फ्लैट नंबर 1004 था। प्रशांत ने वर्ष 2017 में मुंबई से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग का कोर्स किया हुआ था, वह जॉब की तलाश में काफी दिनों से परेशान था।
सोमवार को भी जॉब की तलाश में गये हुऐ थे। वापस आते समय सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो से उतर कर प्लेट फार्म पर खड़े होकर दूसरे मेट्रो का इंतजार कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में परेशान से दिख रहे थे, घड़ी को बार-बार देख रहे थे। दूसरी मेट्रो के आते ही उसके सामने कूद गये। सीआईएसएफ के जवानों द्वारा जब बाहर निकाला तो प्रशांत को सिर में गंभीर चोटें आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस बुलाकर तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्रशांत दीक्षित की मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। थाना सेक्टर 24 पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
5,761 total views, 4 views today