गौतमबुद्धनगर में फिर पकड़ी गई नशे के कारोबार की फैक्ट्री, 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 160 करोड़ की अवैध ड्रग्स बरामद
1 min readगौतमबुद्धनगर, 31 मई।
गौतम बुध नगर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले तीन विदेशी नागरिकों को 150 से 160 करोड़ रुपए की मेथ ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इन तीनों नाइजीरियन नागरिकों की गिरफ्तारी 17 मई को पकड़े गए एक गिरोह के 9 सदस्य में से पूछताछ के बाद की गई है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एक महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है। 17 मई को 200 करोड़ रुपये की और अब 160 करोड़ की अवैध ड्रग्स पकड़ी गई है। पुलिस को 3 विदेशी नागरिको से 30 किलो 900 ग्राम MDMA /मैथ ड्रग्स जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 120 करोड रुपये, ड्रग्स बनाने के उपकरण व RAW MATERIAL /CHEMICAL जिससे लगभग 30 – 40 करोड रूपये की SYNTHETIC DRUG तैयार की जा सकती है कुल 150-160 करोड का MDMA /मैथ ड्रग्स व दो कार व 9 मोबाइल, एक डोंगल व चार पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में NARCOTICS / सिथेटिक ड्रग्स पर लगातार कार्यवाही चल रही है , पुलिस उपायुक्त ग्रे0नो0 के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा तृतीय, सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम , निरीक्षक यतेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी , प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी ऐच्छर उ0नि0 अनुज कुमार थाना बीटा-2, प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार शुक्ला थाना कासना, सुजीत कुमार उपाध्याय थाना अध्यक्ष थाना दादरी मय पुलिस टीम के द्वारा टैक्निकल इंटेलीजेंस व मैनुअल सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से दिनांक 17.05.23 को विदेशी अभियुक्तों क्रमशः 1.ANUDUM EMMANUEL 2.AJOKU UBAKA 3.DAMIEL AZUH 4.DRAMEMOMD 5.LEVI UZOCHUKW 6.JACOB EMEFIELE 7.KOFIE 8.CHIDI IJIAGWA 9. AJOKU KLECHI व एक अन्य अभियुक्त 10. EMMANUALको गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त गण मे से अभियुक्त CHIDI IJIAGWA S/O IJIAGWA R/O VILLAGE JAITPUR PS SURAJPUR GREATER NOIDA P.A. NIGERIA AFRICA के पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान अभियुक्त CHIDI IJIAGWA उपरोक्त की निशादेही पर मित्रा एन्कलेव बी-7 से एक ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गयी है। जहाँ से करीब 30 किलो MDMA/मैथ व ड्रग्स बनाने के उपकरण व रासायनिक पदार्थ व ड्रग्स की सप्लाई मे प्रयुक्त दो अदद कार बरामद हुई है। हस्व निशादेही अभियुक्त चिडी उपरोक्त ड्रग्स/कैमिकल बरामद कराया है तथा तीन अन्य अभियुक्तों को ड्रग्स बनाने के उपकरण व ड्रग्स / कैमिकल सहित गिरफ्तार कराया गया है । अभियुक्त गण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
RAW MATERIALS –
1.METHANOL
2.HYPO PHOSPHORIC ACID
3.HYDROSULFURIC ACID
4.IODINE CRYSTALS
5.CALCIUM CHLORIDE FUSED
6.EPHEDRINE
7.ACETONE
8.ACETYL CHLORIDE
9.PYRIDINE
10. SODIAM HYDROXIDE
11.ETHANOL ABSOKLITE
12. SULPHURIC ACID
कैसे काम करते थे
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण अफ्रीकी मूल के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है । हाल में ही ग्रेटर नोएडा रीजन थीटा-2 स्थित SHARMS’S 279 THETA-2 II में पूर्व मे पकड़ी गयी ड्रग फैक्ट्री व मित्रा एन्केलव मकान नं0 बी-7 थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सैटअप बनाया था । जहाँ से ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद यह सिंडिकेट कपडों के निर्यात की आड़ मे कपड़ो के बन्डल के अन्दर छिपाकर ड्रग्स का निर्यात दिल्ली एनसीआर व नोर्थ ईस्ट राज्यों व मुम्बई व मुम्बई बन्दरगाह से कार्गो कम्पनी के माध्यम से विदेशो मे करते थे । इन अभियुक्तगण के RAW MATERIAL/CHEMICAL सप्लायर्स, इनके नेटवर्क के वो मैम्बर जो इस ड्रग को कन्ज्यूमर्स तक पुहँचाते थे । इनके समस्त फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन, विदेश में जुडे सप्लाई के तार से सम्भावित लिंक और समस्त BACKWARD/FORWARD LINKAGES पर गहनता से विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. SIMON S/O ROWLAND UMARU R/O MAKURDI NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. KESIENA REMY S/O RUKEVWE R/O WARRI ASABA NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. IGWE SOLOMON S/O OSAKWE R/O LAGOS NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
1. 15 अदद बडी बाल्टी प्लास्टिक की ,
2. 05 बडे टब प्लास्टिक के
3. 07 गैस बर्नर मय 4 पाइप (तीन रसोईघर से कुल दस)
4. 08 सिलेंडर 05 किलोग्राम मय रैगुलेटर
5. 10 किलोग्राम आयोडीन प्लास्टिक की कन्ट्री में रखा हुआ
6. 01 तसला (तीन रसोईघर से कुल चार)
7. 01 कांच का बीकर गोल (तीन रसोईघर से कुल चार) व 01 अण्डाकार
8. 02 बोतल बिसलरी 20 लीटर की जिनमें बोतल की गर्दन के पास पाइप जुडा है
9. 02 प्लास्टिक जार बडे 05 लीटर व 03 छोटे
10. 04 छोटे-बडे स्टील के भगौने व एक चमचा
11. 01 इंडक्शन भगौना मय ढक्कन
12. 01 सघन परखनली (तीन रसोईघर से कुल चार)
13. 06 3M मास्क , 04 मास्क प्रयुक्त 02 नये
14. 03 प्लास्टिक के झाबे
15. 01 डिब्बा जिसमें 24 एमसील
16. 06 रोल जिसमें प्रत्येक में 10 पीस कुल 60 पीस K SEAL TAPE
17. 30 विद्युत टेप एक डिब्बे में
18. 03 जालीदार छलनी
19. 04 डस्टबिन
20. 04 पीपीई किट मय मास्क व फेस शील्ड
21. 01 डीप फ्रीजर
22. 02 पृथक्कारी कीप
23. 17 पैकेट PH मार्कर
24. 03 कैन नीली 50 लीटर वाली द्रव भरी हुयी
25. 08 कैन 20 लीटर की द्रव भरी हुयी
26. 02 कैन 10 लीटर की द्रव भरी हुयी
27. 02 कैन 05 लीटर की द्रव भरी हुयी
28. 04 कैन 05 लीटर की SULPHURIC ACID भरी हुयी सील बंद
29. 01 कैन 25 लीटर की METHANOL भरी हुयी सील बंद
30. 30 बोतल कांच की HYPOPHOSPHOROUS ACID भरी हुयी सील बंद
31. 16 बोतल कांच की ACETYL CHLORIDE भरी हुयी सील बंद
32. 07 बोतल कांच की PYRIDINE भरी हुयी सील बंद
33. 01 डब्बा प्लास्टिक SODIAM HYDROXIDE भरा हुआ सील बंद
34. 03 डिब्बे प्लास्टिक CALCIUM CHLORIDE fused भरे हुए सील बंद
35. 03 बोतल प्लास्टिक वैक्यूम पंप OIL
36. 02 बोतल प्लास्टिक की ETHANOL ABSOLITE
37. एक प्लास्टिक के कट्टे में जिस पर टाटा कैमिकल लिखा है 27 किलो समुद्री नमक
38. दो इलैक्ट्रिक हीटिंग मेंटल
39. 09 अदद मोबाइल व एक अदद डोंगल
40. 04 अदद पासपोर्ट
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. साद मियां खान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. पवन गौतम सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. निरीक्षक यतेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी गौतमबुद्धनगर
4. विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
5. सन्तोष कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना कासना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
6. सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
7. उ0नि0 अनुज कुमार चौकी प्रभारी ऐच्छर थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धगर
8. उ0नि0 पंकज राठी स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
9. उ0नि0 आशीष यादव थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
10. है0का0 555 प्रभात कुमार स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
11. है0का0 1400 कुलदीप मावी स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
12. है0का0 1149 सुनील कुमार स्वाट टीम/एन्टी आटो थैफ्ट टीम गौतमबुद्धनगर
13. है0का0 414 संजीव कुमार सर्विलांस सैल ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
14. का0 439 पुनीत कुमार स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर
15. का0 2321 अमित कुमार स्वाट टीम/एन्टी आटो थैफ्ट टीम गौतमबुद्धनगर
16.का0 1399 मनोज कुमार थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
4,411 total views, 2 views today