नोएडा में रेहड़ी पटरी वालों से डरा धमकाकर अवैध वसूली करते तीन गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 16 अगस्त।
थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा 16 अगस्त को वेंडर जोन सै0 117 नोएडा में बने मार्केट से अभि0 (1) अभियुक्त फिद्दा पहलवान उर्फ विपिन यादव पुत्र भोपाल सिह निवासी शिव मन्दिर के पास सै0115 सोरखा थाना सै049 नोएडा उम्र 20 वर्ष (2) विजय पुत्र सतपाल निवासी शिव मन्दिर के पास सै0115 सोरखआ थाना सै049 नोएडा उम्र 18 वर्ष, (3) ओमवीर उर्फ लाला यादव पुत्र फुलसिह यादव निवासी शिवमन्दिर के पास सै0115 ग्राम सोरखा थाना सै049 नोएडा उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण
दिनांक 16/08/2021 को वादी मुकदमा कि सूचना पर फिद्दा पहलवान निवासी सोरखा व उसके दो साथियो द्वारा डरा धमकाकर रेहडी पटरी वालो से अवैध वसूली की जा रही है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना सैक्टर 49 नोएडा पर मु0अ0सं0 897/2021 धारा 384/504 भादवि0 पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण
(1) अभियुक्त फिद्दा पहलवान उर्फ विपिन यादव पुत्र भोपाल सिह निवासी शिव मन्दिर के पास सै0115 सोरखा थाना सै049 नोएडा उम्र 20 वर्ष
(2) विजय पुत्र सतपाल निवासी शिव मन्दिर के पास सै0115 सोरखा थाना सै049 नोएडा उम्र 18 वर्ष,
(3) ओमवीर उर्फ लाला यादव पुत्र फुलसिह यादव निवासी शिवमन्दिर के पास सै0115 ग्राम सोरखा थाना सै049 नोएडा उम्र 22 वर्ष
3,669 total views, 2 views today