होटल की आड़ में देह व्यापार करने वाले अभियुक्तों का पर्दाफाश
1 min read
नोएडा, 29 जून। थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा बी 52 सेक्टर 51 नोएडा होटल में देह व्यापार कराने वाले 6 संचालक 2 संचालिकाएं, 10 ग्राहक को गिरफ्तार किया गया तथा 10 पीड़ित युवतियों को छुड़ाया गया, मौके से जिन मोबाइलों द्वारा बुकिंग की जाती थी बरामद तथा हिसाब किताब रजिस्टर व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी।
अभियुक्तों होटल के संचालक व संचालिकाओं द्वारा बताया गया कि लाकडाउन से पूर्व हमारे नोएड़ा में विभिन्न स्थानो पर स्पा सेंटर थे, स्पा सेंटर बंद होने के कारण हमारा कई महीनो से काम बंद पड़ा था चूंकि होटल का कारोबार खुल गया था तो रमेश द्वारा होटल किराए पर लिया गया तथा हमारे जो स्पा के पुराने ग्राहक थे उनसे सम्पर्क कर बी-52 सैक्टर 51 नोएड़ा पर बुलाना शुरू कर दिया तथा जो स्पा के सम्पर्क नम्बर थे उनको जस्ट डायल पर डालकर ग्राहकों को बी-52 सेक्टर 51 पर बुलाने लगे इसका लाभ हम सबने उठाया चूंकि जो लडकियां हमारे स्पा सेंटर पर पहले काम करती थी उनकी गरीबी का फायदा उठाकर सभी संचालक/संचालिकाए उनसे देह व्यापार कराने लगी ग्राहकों द्वारा दिए गये पैसों में से अपना कमीशन निकालकर बाकी पैसे बरामद लडकियों को दे दिए जाते थे अगर बरामद पीड़ितायें इस काम से बचने के लिए कभी काम पर नही आती थी तो उन्हें फोन के द्वारा डरा धमकाकर तथा गरीबी का हवाला देकर बुला लेती थी। होटल पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामिग्री बरामद हुई है।
आरोपितों का विवरण
(1) मनीष गुप्ता पुत्र राम प्रताप गुप्ता नि0 ग्राम तुषार थाना तरियानी जिला सीवर बिहार हाल बी-52 सै051 नोएडा थाना सै049 नोएडा जिला गौ0बु0नगर
(2) गजेन्द्र कुमार पुत्र स्व उदयराम नि0 144-डी पाकेट 1 मयूरविहार फेस 1 चिल्ला सरौदा खादर पूर्वी दिल्ली
(3) राकेश मिश्रा पुत्र आर.के. मिश्रा निवासी 810 टावर 14 सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा
(4) रंजीत गुप्ता पुत्र स्व0 गणेश प्रकाश निवासा बी-1335 जीडीए कालोनी मयूर विहार फेस-तृतीय
(5) पंकज कुमार पुत्र कृष्णा प्रसाद निवासी लुक्सर जेल के पास चाईन कन्सट्रक्शन इण्डिया प्रा0लि0 ग्राम लुक्सर थाना ईकोटैक-1 नोएड़ा गौ0बु0नगर
(6) संयम जैन पुत्र मनोज कुमार जैन निवासी 40 पुष्पांजली एन्क्लेव दिल्ली 92
(7) बलजीत सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी सी-115 सै052 थाना सै024 नोएडा
(8) अमित कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बरौला सै049 नोएडा
(9) मुकुल कुमार पुत्र अनिल सिंह निवासी कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद थाना साहिबाबाद गाजियाबाद
(10) रवि पुत्र दिनेश नैथानी निवासी 157 पीपल अपार्टमैंट द्वारका सै017 दिल्ली
(11) अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी बी-1330 जीडी कालोनी मयूरविहार फेस-3 दिल्ली
(12) आकाश कुमार पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ई-78 गली न0 1 सै020 थाना सै020 नोएडा गौ0बु0नगर,
(13) शिवम पुत्र मनोज चैहान निवासी लाल गढ़ी जिला बुलन्दशहर हाल बी-52 सै051 थाना सै049 नोएडा
(14) रमेश पुत्र स्व. ए कुमार निवासी 14/382 निवासी डचनपुरी निवासी नई दिल्ली 62 हाल बी-52 सै051 थाना सै049 नोएडा
(15) योगेश पारासर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी 147 निति खण्ड इंद्रापुरम गाजियाबाद,
(16) प्रमोद पाल पुत्र राम आसरे पाल निवासी जेजे कालोनी सै016 थाना सै020 नोएडा गौ0बु0नगर
(17) मिलन ठाकुर पत्नी मुकुन्द ठाकुर निवासी एल. 58 सौरभ विहार दिल्ली हाल ग्राम गिझौड़ सै053 थाना सै 24 नोएडा गौ0बु0नगर उम्र 35 वर्ष
(18) पूजा नागपाल उर्फ दिव्य नागपाल पुत्री सुभाष चन्द्र नागपाल निवासी बी-1004 फोर्च्यू रेजिडेन्सी उम्र 28 वर्ष
2,550 total views, 2 views today