नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : फर्जी आईडी बनाकर एमेजॉन कंपनी की ऑनलाइन डिलीवरी ऑर्डर का सामान चोरी किया, गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 2 जून।

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने फर्जी आई0डी0 बनाकर अमेजॉन कम्पनी से ऑनलाईन डिलीवरी ऑर्डर का सामान चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 2.06.2023 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से खोडा तिराहा सेक्टर-57, नोएडा से फर्जी आई0डी0 बनाकर अमेजॉन कम्पनी से ऑनलाईन डिलीवरी ऑर्डर का सामान चोरी करने वाले अमन सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से ऑर्डर का समान एक ब्लूटूथ ईयरफोन वन प्लस कम्पनी का बरामद किया गया है।

अपराध करने का तरीकाः

पुलिस पूछताछ में अमन सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2021 में अमेजॉन कम्पनी में नौकरी करता था, वहां कम्पनी वालों ने उसे डिलीवरी के लिये कम पार्सल देकर ज्यादा बता दिये थे जिसका उसे हर्जाना भरना पड़ा था तब उसने वहां से नौकरी छोड़ दी थी।

उसी की कॉलोनी में रहने वाले पवन पुत्र संतोष ने रेपिड मोटरसाइकिल चलाने के लिये आईडी बनवायी थी, आईडी के लिये पवन ने इसे अपना ड्राईविंग लाईसंन्स, पैन कार्ड व आधार कार्ड दिये थे। लगभग एक वर्ष पहले अभियुक्त अमन ने पवन की आईडी बना दी थी तथा बाद में अभियुक्त ने धोखाधड़ी से बिना पवन को बताये पवन के नाम से अमेजॉन में डिलेवरी बॉय के लिये नौकरी के लिये एप्लाई कर दिया और पवन नाम से ड्राईविंग लाईसंन्स, पैन कार्ड लगा दिये। पवन के नाम की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर जब वेरीफेकेशन हुआ तो अभियुक्त ने अपने घर की वेरीफेकेशन करा दी और अपने घर का बिजली का बिल दे दिया था। दिनांक 07.05.2022 को अभियुक्त ने अमेजॉन से डिलिवर करने के लिये 8 आर्डर लिये थे जिनमें केबिल, वनप्लस नोड मोबाइल-2, कैमरा, वन प्लस ब्लू टूथ, 1 ब्लू टूथ बोट, 1 एप्पल आईफोन व एक ओले क्रिम प्राप्त किये थे जिनमें केबिल, कैमरा, ब्लू टूथ बोट, डिलीवर कर दिये थे तथा शेष सामान अभियुक्त केे पास था जिसमें ओले क्रिम घर इस्तेमाल कर लिया तथा 3 मोबाइल फोन इसने तभी ओएलएक्स पर डालकर बेच दिये। डिलीवरी के मोबाइल के पैसे इसने खर्च कर लिये और वन प्लस की ब्लूटूथ ईअर फोन स्वंय इस्तेमाल कर रहा था।

 3,952 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.