नोएडा : अमूल ब्रांड के नाम पर धोखाधड़ी से नकली रैपर लगाकर मिलावटी मक्खन व घी बेचने वाले 5 गिरफ्तार, 6 फरार
1 min readनोएडा, 4 जून।
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पता लगाया है जो अमूल ब्रांड का नकली मक्खन तथा अमूल ब्रांड के नकली पैकिंग पेपर सप्लाई करके अवैध तरीके से मिलावटी सामान बेच रहे थे। इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस ने भिन्न भिन्न ब्राण्डो के नकली घी व मक्खन से अमूल ब्राण्ड का नकली मक्खन, घी तथा अमूल ब्राण्ड के नकली पैकिंग रैपर व पैकिंग पेपर (कीमत लगभग 65 लाख रूपये) सप्लाई कर अवैध तरीके से धोखाधडी व मिलावट कर बेचने वाले 5 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 3 जून 2023 को लोकल इटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग सैक्टर 70 मे नकली घी व मक्खन बनाकर बेचते है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 5 लोग जिनमे 1.संजय पुत्र श्याम सिंह 2.राजकुमार पुत्र किशोर सिंह 3. आसिफ पुत्र अंसार अली 4. साजिद पुत्र कामिल 5. दीपक मल्हौत्रा पुत्र नारायणदास को मकान नम्बर जीटी 58 सैक्टर 70 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण-
डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह के अनुसार फेस 3 पुलिस को लोकल इटेलिजेन्स व बीट पुलिसिंग के माध्यम से गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से भिन्न भिन्न ब्राण्डो के नकली घी व मक्खन अवैध तरीके /धोखाधडी/ मिलावट से तैयार बिक्री करने वाले लोगो के गिरोह की सूचना मिल रही थी। उपरोक्त सूचना के आधार पर तत्काल फूड सेफ्टी आफिसर को मौके पर बुलाया गया पुलिस व फूड सेफ्टी आफिसर द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए म0नं0 जीटी 58 सैक्टर 70 नोएडा पहुँच कर मौके से 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करते हुए अपने निजी व आर्थिक लाभ के लिए (नकली) मिलावटी मक्खन व घी से अमूल ब्राण्ड का मक्खन व घी बनाकर सप्लाई कर अवैध तरीके से धोखाधडी व मिलावट करने का अपराध कारित किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.संजय पुत्र श्याम सिंह नि0 ग्राम मालदा थाना बरबीघा जनपद शेखपुरा (बिहार) हाल पता जीटी 58 सैक्टर 70 थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर
2.राजकुमार पुत्र किशोर सिंह नि0 ग्राम बिनौली थाना बिनौली जनपद बागपत हाल पता राजीव विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जनपद गाजियाबाद
3. आसिफ पुत्र अंसार अली नि0 ग्राम नहाली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद हाल निवासी ईदगाह के पास हल्दौनी थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर
4. साजिद पुत्र कामिल नि0 ग्राम नहाली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद हाल निवासी ईदगाह के पास हल्दौनी थाना ईकोटेक तृतीय गौतमबुद्धनगर
5. दीपक मल्हौत्रा पुत्र नारायणदास नि0 क्लैक्टरगंज थाना हापुड नगर जिला हापुड हाल पता ई 68 सैक्टर 15 थाना सैक्टर 20 नोएडा
फरार अभियुक्तगण का विवरण
1. रजनीश उर्फ मोनू पुत्र श्याम सिंह (संजय का भाई)
2. धनन्जय नि0 अज्ञात
3. मुजाहिद
4. मुल्ला जी,
5. फरियाद
6. आजाद नि0गण सब्जी मण्डी भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी का विवरण-
1.अमूल नकली पैकिंग रैपर – 184 बण्डल कुल 18400 रैपर- 500 ग्राम के
2.अमूल नकली पैकिंग रैपर- 192 बण्डल कुल 19200 रैपर – 100 ग्राम के
3. अमूल नकली पैकिंग पैपर – 21 बण्डल कुल 21000 पैकिंग पेपर – 500 ग्राम के
4. अमूल नकली पैकिंग पैपर – 23 बण्डल कुल 23000 पैकिंग पेपर – 100 ग्राम के
5. न्यूट्रीलाईट नकली पैकिंग पेपर – 48 बण्डल कुल 48000 पैकिंग पेपर – 500 ग्राम
6.न्यूट्रीलाईट नकली पैकिंग रैपर – 54 बण्डल कुल 2700 – पैकिंग रैपर – 500 ग्राम
7.नकली अमूल घी तैयार किया हुआ पैकिंग में – 18 पैकेट – एक किलोग्राम के
8. नकली अमूल घी तैयार किया हुआ पैकिंग में 4 पैकेट -500 ग्राम के
9.नकली अमूल मक्खन के 150 पैकेट – 500 ग्राम के
10. नकली अमूल मक्खन 300 पैकेट -100 ग्राम के
11. ओस्कर लाईट मार्का मक्खन – 228 पैकेट – 500 ग्राम के
12. रिचलाईट मार्का मक्खन – 240 पैकेट – 500 ग्राम के
13. डेली मार्का मक्खन – 152 पैकेट – 500 ग्राम के
14. ईटलाईट मार्का मक्खन – 32 पैकेट – 500 ग्राम के पैकेट के अन्दर 100-100 ग्राम के 5 पैकेट
15.बिना मार्का मक्खन – 26 पैकेट -500 ग्राम के
16. बिना मार्का मक्खन -135 पैकेट – 100 ग्राम के
17. बिना मार्का घी – 6 पैकेट -1 किलोग्राम के
2,196 total views, 4 views today